Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 1, 2021

ज्ञानतीर्थ में शामिल होने आर्यिका आर्षमति ने शिवपुरी से किया विहार


शिवपुरी से विहार पर निकली आर्यिका माता आर्षमति को जैन समाज ने दी विदाई, हुए विहार में शामिल

शिवपुरी- शिवपुरी प्रवास पर 29 मार्च को आई प्रसिद्ध आर्यिका माता आर्षमति माता गुरूवार को शिवपुरी से नरवर के लिए विहार पर निकली। इस दौरान प्रात: के समय हुए इस विहार में जैन मिलन/महिला जैन मिलन शिवपुरी के द्वारा शामिल होकर आर्यिका आर्षमति माताजी के साथ शामिल होकर सतनबाड़ा तक पहुंचें उसके बाद आर्यिका आर्षमति माताजी अपने अगले पड़ाव में नरवर पहुंचेंगी, वहां से होते हुए नरवर से निकलकर सोनागिर और फिर सोनागिर से विहार कर मुरैना में आयोजित ज्ञानतीर्थ कार्यक्रम में शामिल होंगी। 

इस दौरान आर्यिका आर्षमति माताजी के इस विहार में जैन मिलन संस्था के पूर्व अध्यक्ष अतिवीर भानु जैन, ललिता जैन, रविन्द्र जैन, मंजू जैन और वर्तमान अध्यक्ष बनते ही अध्यक्ष वीर नरेंद्र फोटो ने आर्यिका आर्षमति माता के बिहार में धर्म लाभ लेकर जैन धर्म की प्रभावना की। साथ ही सतनबाड़ा से नरवर को विहार किया, शिवपुरी स्थित छत्री जैन मंदिर से निकलकर एबी रोड़ होते हुए सतनबाड़ा से नरवर पहुंची, जहां आहारचर्या हुई, इसके बाद आर्यिका आर्षमति माताजी सोनागिर से होकर मुरैना में पहुंचेगी जहां माताजी के गुरूजी ज्ञानसागर जी की समाधि होने के बाद उनकी गद्दी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुरैना स्थित अतिशय ज्ञानतीर्थ में शामिल होंगी जहां द्वितीय गुरू आचार्य गेसागर जी महाराज मुरैना में है जिन्हें यह पदवी दी जाएगी और इस कार्यक्रम में दूर-दराज से सैकड़ों की संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल होंगें।

No comments:

Post a Comment