Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 20, 2021

पोहा की मरघट भूमि पर लॉकडाउन में हो रहा है अवैध कब्जा


शिवपुरी/नरवर-
नरवर की पोहा तिराहा स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 810 के 1 बीघा रकवा पर ग्राम के प्रभावशाली लोगों द्वारा तेज गति से अवैध कब्जा किया जा रहा है। बीती 17 अप्रैल को लॉक डाउन का लाभ लेकर ग्राम के लोगों के अंतिम संस्कार की एक बीघा भूमि में ग्राम के ही श्यामलाल, भगवानदास, खच्चू, सुनमान आदि ने ईट पत्थर को एकत्रित कर कच्चे घर बनाकर कब्जा कर लिए हैं। 

जानकारी अनुसार उक्त भूमि के एक भाग पर पूर्व में भी एक राम सिंह नामक नेता भी अवैध कब्जा कर राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से शासकीय भूमि पर शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण कार्य कर चुका है लॉकडाउन में किये जा रहे अवैध कब्जों के संबंध में कब्जा धारियों ने बताया कि हमारी लाला जी से बात हो गई है। पीडि़त पूर्व में ज्ञापन प्रस्तुत कर शासकीय भूमि की सुरक्षा हेतु तहसीलदार नरवर को अवगत करा चुके हैं लेकिन नरवर में जारी कब्जा कराओ अभियान के तहत लाला जी की सांठगांठ से नगर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कराने का क्रम जारी है जो नगर में आम लोगों को चिंता का विषय बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment