Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 12, 2021

अपना घर आश्रम की ओर से लगी रिलायंस मार्ट के समीप प्याऊ


शहर में सातवें स्थान पर भी लगा वाटर कूलरए एसपी ने किया शुभारंभ

ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति की प्रेरणा से विभिन्न समाजसेवी लगवा रहे हैं वाटर कूलर

शिवपुरी। शहर में ग्रीष्म ऋ तु में नागरिकों को वाटर कूलर से शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध हो इस क्रम में सातवां वाटर कूलर भी शुरू हो गया है। महल कॉलोनी के नजदीक वीर सावरकर पार्क के सामने यह नया सातवां कूलर स्थापित किया गया है। सोमवार को इसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने किया। इस मौके पर एसडीएम अरविंद वाजपेयी सहित समाजसेवी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। शहर में यह सातवां वाटर कूलर अपना घर आश्रम द्वारा लगवाया गया है। 

ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति की प्रेरणा से विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं यह वाटर कूलर लगवा रहीं हैं। महल कॉलोनी में नए वाटर कूलर के शुभारंभ मौके पर अपना घर के संयोजक गौरव जैन, रमेश चंद्र अग्रवाल, भगवान लाल सिंघल, गोविंद प्रसाद बंसल, सुभाष जैन, नरेंद्र गुप्ता, कैलाश नारायण शर्मा, श्रीप्रकाश गोयल, ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के सचिव कपिल गुप्ता, एसकेएस चौहान, नीरज अग्रवाल, ओपी बाथम, वाहिद खान, राजकुमार रघुवंशी मौजूद रहे।

वाटर कूलर से मिलेगा ठंडा पानी

शहर में वाटर कूलर ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति की प्रेरणा से विभिन समाजसेवी संस्थाएं और दानवीर लोग स्थापित करा रहे हैं। अभी तक 11 वाटर कूलर लगाने की घोषणा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों ने की है। इसी क्रम में सात वाटर कूलर लग चुके हैं। वाटर कूलरों के लिए नि:शुल्क पानी की व्यवस्था करने का जिम्मा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने संभाला है। जिनके पारिवारिक सदस्य राजकुमार रघुवंशी के निर्देशन में प्रतिदिन वाटर कूलरों में पानी भरा जा रहा है।

इन लोगों ने लगवाए वाटर कूलर

सबसे पहले ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के समन्वयक एसकेएस चौहान ने पोहरी रोड पर चौहान प्याऊ के नाम से वाटर कूलर का शुभांरभ किया। इसके बाद न्यू ब्लॉक स्व.बाबूलाल बैराढ़ वालों की स्मृति में वाटर कूलर स्थापित कराया गया। तीसरा भारत विकास परिषद ने कमलागंज में और चौथा ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति ने अग्रसैन चौक पर स्थापित कराया। पांचवे वाटर कूलर केमिस्ट एसोसिएशन ने अस्पताल चौराहे पर और 6 वां वाटर कूलर समाजसेवी और बस संचालक अनिल खटीक ने ग्वालियर वायपास पर स्थापित कराया।

No comments:

Post a Comment