शिवपुरी-पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में समीक्षा बैठक ली गई जिसमें जिले के एसडीओपी और थाना प्रभारियों को अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु बेहतरीन ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। क्राईम मीटिंग के दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई जिसमें जिले में दो माह से अधिक समय से लंबित महिला संबंधी लंबित गंभीर अपराधों का जायजा लिया गया साथ ही धारा 363 के कितने अपराधों में गुम बालक/बालिकाओं को दस्त्याब किया गया एवं उनके त्वरित निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिले में पेंडिंग चल रही सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निकाल हेतु एवं आवश्यक कार्यवाही के संबंध मे सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। एससी/एसटी एक्ट के राहत प्रकरणों हेतु त्वरित निकाल की कार्यवाही के निर्देश दिए। मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए। जिले में लंबे समय से लंबित गंभीर अपराधों का जायजा लिया तथा उनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट अनुसार आवश्यक दिशा निर्देश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर प्रकरणों के त्वरित निकाल हेतु समझाइश दी गई। स्थाई गिरफ्तारी/ईनामी वारण्ट तामीली शत-प्रतिशत करने के दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल, एसडीओपी शिवपुरी, पोहरी, पिछोर, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी, कण्ट्रोल रूम प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सट्टा खेलते हुए 2 आरोपियों को दबोचकर 25100 रू की नगदी की जप्त
शिवपुरी-थाना प्रभारी बामोरकला उनि नीरज राणा को थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुईए थाना प्रभारी बामोरकला पुलिस टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर रवाना हुए। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर स्टेडियम ग्राउण्ड बामोरकला शिवपुरी के पास से दो आरोपियों को सट्टा संचालित करते हुए दबोचकर उनके कब्जे से सट्टा सामग्री एवं 25100 रू की नगदी विधिवत जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामोरकला उनि नीरज राणा एवं पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment