जिला चिकित्सालय शिवपुरी में हेल्पडेस्क, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड सेंटर के संचालन हेतु अधिकारी नियुक्तशिवपुरी-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने कोविड.19 के संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला चिकित्सालय शिवपुरी में हेल्पडेस्कए ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सप्लाई, कोविड सेंटर एवं आईसीयू में विद्युत आपूर्ति तथा कंट्रोल रूम की सुचारू व्यवस्था एवं नियंत्रण हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से ड्यूटी लगाई है। उक्त व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा 9425144975 संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी रहेंगे।
ऑक्सीजन सिलेण्डरों का कंट्रोल रूम (गैस प्लांट के सामने) के प्रभारी के रूप में प्राचार्य आईटीआई नितिन मंदसौरवाले को नियुक्त किया गया है जबकि सहयोग अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई सत्यप्रकाश शर्मा, धर्मेन्द्र बाथम, अरूण कुमार पाठक, देवेन्द्र लोधा, प्रदीपचंद कालभोर, जवर सिंह एवं लेब टेक्निशियन राहुल चौधरी को नियुक्त किया गया है। उक्त टीम द्वारा कंट्रोल रूम की पहचान हेतु बाहर फ्लेक्स लगाया जाएगा। कंट्रोल रूम में अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था हेतु टेबल व कुर्सी रहेगी एंव कोविड.19 से बचाव की सामग्री रखी जाएगी। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी स्क्रीन रहेगी जिसमें ऑक्सीजन प्लांट के गेट, ऑक्सीजन सिलेण्डर की तरफ एवं मुख्य गेट पर कैमरा लगाया जाएगा। कंट्रोल रूम में बीएसएनएल का लैंडलाईन फोन लगाया जाएगा। कंट्रोल रूम में रजिस्टर संधारित किया जाएगा।
ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर मैनेजमेंट के लिए जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक निरंजन श्रीवास्तव को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि सहयोग के रूप में सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग अजय तिवारी, सहायक ग्रेड.3 विजय शिवहरे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती सविता सक्सेना, फार्मासिस्ट विपिन कुशवाह, सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग डी.के.गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा को नियुक्त किया गया है। इस टीम के द्वारा ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर के आने, जाने, भरने, खाली सिलेंडर, उनकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग करने एवं रजिस्टर का संधारण किया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट मैनेजमेंट के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला परियोजना प्रबंधक एसआरएलएम अरविंद भार्गव को नियुक्त किया गया है।
जबकि सहायक प्रभारी के रूप में उपमहाप्रबंधक नितिन डोंगरे, सहायक प्रबंधक विद्युत अनिल श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक विद्युत मनोज दुबे, सहायक प्रबंधक विद्युत नरेन्द्र प्रताप सिंह, इलैक्ट्रीशियन श्रीरामलाल कुशवाह, सहायक प्रबंधक विद्युत महेश नेमा, अंशकालीन इलैक्ट्रीशियन प्रेमनारायण जाटव, उपयंत्री विद्युत सुनील राज बंसल एवं हेमंत भदकारिया को नियुक्त किया गया है। उक्त टीम के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट, कोविड सेंटर एवं आईसीयू में विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत सुरक्षा व्यवस्थाए विद्युत जनरेटर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने का कार्य किया जाएगा।
इसी प्रकार कोविड.19 हेल्पडेस्क के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में महाप्रबंधक सीसीबी श्रीमती लता कृष्णनन, सहायक प्रभारी के रूप में नायब तहसीलदार पवन चंदेलिया को नियुक्त किया गया है। सहयोग के लिए पटवारी अशोक वर्मा, सहायक शिक्षक वार्डन कस्तूरबा गांधी छात्रावास श्रीमती राजरानी गंधर्व, पटवारी शुभम शर्मा, बालिका छात्रावास माधव चौक माशि वार्डन श्रीमती किरण जैन, पटवारी जगदीश राठौर, माशि वार्डन छात्रावास सेसईसड़क सुश्री दीप्ति सक्सेना को नियुक्त किया गया है।
उक्त टीम के द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी में बने हेल्पडेस्क की सुचारू व्यवस्था एवं नियंत्रण पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित कर बनाये रखने का कार्य किया जाएगा। उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण जिला चिकित्सालय शिवपुरी में ड्यूटी पर उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट नोडल अधिकारी को प्रदान करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल इसकी सूचना नोडल अधिकारी एवं कलेक्टर को देना सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment