Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 8, 2021

मुढ़ैरी के शिक्षकों और छात्रों ने मास्क वितरण कर चलाया जागरूकता अभियान


शिवपुरी
। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये जनमानस के स्वास्थ्य लाभ एवं संक्रमण की रोकथाम के लिये शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंडेरी के शिक्षकों और छात्रों ने जागरूकता अभियान चलाया गया। मास्क वितरण कर लोगो से दो गज की दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने एवं बार बार हाथों को सेनेटाइज करने का अनुरोध जनता से किया गया।

विद्यालय के खेलकूद शिक्षक अजय बाथम ने बताया कि कोरोना महामारी के संकट काल में जनमानस को जागरूक करने के विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं और छात्रो के द्वारा आज पूरे गांव मुढ़ैरी में मास्क वितरण किया गया। लोगों को मास्क वितरण कर दो गज की दूरी बनाये रखने, मास्क लगाने एवं बार-बार हाथ धोने का अनुरोध किया। इस जागरूकता अभियान में एल.डी.शर्मा, संतोष गर्ग एल.आर.आर्य, महावीर दीक्षित, के.एल.बाल्मीक, श्रीमती भावना यादव, श्रीमती बबीता शिवहरे, श्रीमती सुगंधा दुबे, नीरज सोनी, करण रावत, हेमंत, सतेंद्र, गौरव, ज्योतेश, ट्विंकल, अंकेश, रिशु आदि छात्र उपस्थित थे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment