Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 29, 2021

समाजसेवी एमडी गुर्जर की पहल पर साथी शुभम बुन्देला ने की गौसेवा



शिवपुरी-
गौसेवा और हिन्दू धर्म रक्षा के लिए कार्य करने वाले सेवाभावी व समाजसेवी एमडी गुर्जर के सेवा कार्यों से प्रेरित होकर उनके साथी शुभम बुन्देला के द्वारा भी रात्रि के समय घायल अवस्था में मिली गाय की ना केवल सेवा की गई बल्कि घायल गाय को मौके पर ही उचित उपचार देकर उसे स्वस्थ करने में भी अपनी महती भूमिका अदा की। बताया गया है कि शुभम बुंदेला को रात में 11 बजे सूचना मिली कि दर्पण कॉलोनी में एक गाय घायल अवस्था में मौजूद है ऐेसे में घायल गायों की सेवा के लिए कार्यरत रहने वाले अपने वरिष्ठ साथी एमडी गुर्जर के शहर में अनुपस्थित होने के कारण रात्रि के समय ही स्वयं शुभम बुन्देला मौके पर पहुंचे और इस लावारिस गाय की सेवा करते हुए उसे मौके पर ही उचित प्रदाय किया गया ताकि गाय को समय रहते अपने दर्द से राहत मिले और वह एक बार फिर से उठखड़ी होकर अपनी चहल-कदमी बनाए रखे। इस देखते हुए गाय को रात्रि के समय ही गौशाला भी भिजवाया गया। इस सेवा कार्य  को स्थानीय दर्पण कॉलोनी के रहवासियों सहित स्थानीय नागरिकों ने शुभम बुन्देला की इस गौसेवा के अनुकरणीय कार्य को सराहा। 


No comments:

Post a Comment