Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 14, 2021

प्रमुख अभियंता, एमपीयूडीसी ने किया करैरा जलावर्धन योजना का निरीक्षण


शिवपुरी
-मध्य प्रदेश, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, एशियन डेबलपमेंट बैंक की वित्तीय सहायता से करैरा नगर की नवीन पेयजल योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। नवीन पेयजल योजना अन्तर्गत नगर की सीमा में 03 नवीन टंकियों के अलावा जलषोधन संयंत्र, इंटेकवेल निर्माण, नवीन पाईप लाईन बिछाने एवं नल कनेक्शन का कार्य प्रगति पर है। 

योजना का निर्माण कार्य मैसर्स रियान वाटरटेक प्रा.लि.कोलकाता के द्वारा किया जा रहा है। योजनांतगर्त प्रस्तावित कार्यों के क्रियान्वयन में स्थानीय स्तर पर आ रही समस्याओं के निराकरण क्रम में आज दिनांक को प्रमुख अभियंता, एमपीयूडीसी, भोपाल दीपक रत्नावत, के द्वारा निर्माणाधीन इंटेकवेल स्थल (खेरामोदी गॉव के पास) के अलावा निर्माणाधीन उच्चस्तरीय पानी की टंकी स्थलों क्रमश: 700 व 1000 किलोलीटर सहित पाईप लाईन बिछाने व रोड रेस्टारेशन आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। 

इंटेकवेल स्थल (खेरामोदी गॉव के पास) निरीक्षण के दौरान अधीक्षक, करैरा अभ्यारण, करैरा एवं गेम रेंजर भी मौजूद रहे। स्थल निरीक्षण उपरान्त करैरा अभ्यारण, संबंधित लम्बित अनापत्ति शीघ्र दिये जाने पर चर्चा हुई। निरीक्षण के दौरान अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, परियोजना प्रबंधक, उमेश कुमार सिंह, सी.डी.ओ, अभिषेक सिंह भदौरिया, ए.पी.एम, गगन शाक्यवार, ए.सी.एम, अंशुल चतुर्वेदी, सिविल अभियंता, पी.आई.यू, ग्वालियर के अलावा रियान वाटरटेक के प्रोजेक्ट मैनेजर जगदीप गुर्जर व अन्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment