Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 10, 2021

सागर/ जघन्न एवं सनसनीखेज प्रकरण के संबंध में समीक्षा बैठक


सागर
। लोक अभियोजन  द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण  सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए समस्त सागर तहसील में पदस्थ अभियोजन अधिकारियों की "जघन्न एवं सनसनीखेज प्रकरण" के संबंध में गूगल मीट ऐप के माध्यम से ऑनलाइन समीक्षा वर्चुअल बैठक की गई।

लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी ए डी पी ओ सौरभ डिम्हा ने बताया कि आज दिनांक 10-04-2021 को लोक अभियोजन संचालक, लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार, उप-संचालक (अभियोजन) श्री अनिल कटारे, सागर  द्वारा तहसीलों में पदस्थ समस्त अभियोजन अधिकारियों की गूगल मीट के जरिए मासिक समीक्षा वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी।  जिसमें जघन्न, सनसनीखेज एवं चिन्हित प्रकरणों की समीक्षा के संबंध में चर्चा हुई। पुराने अप्रभावी, वापिस योग्य प्रकरणों की जानकारी एवं प्रचलित प्रकरण के संबंध में चर्चा हुई।  डी डी पी महोदय द्वारा तहसील में बैठक व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों से बातचीत की। डी डी पी महोदय ने कोविड- 19  महामारी के बढ़ते प्रभाव से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देश का पालन करने एवं कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेसिंग रखने के लिये कहा।  वर्चुअल मीटिंग में  जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजीव रूसिया एवं तहसीलों के समस्त अधिकारीगण गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment