Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 8, 2021

जय माई मानव समिति सदस्य द्वारा रक्तदान कर दिया नया जीवनदान


शिवपुरी
- एक बार फिर से रक्तदाता के रूप में कार्य करने वाली सेवाभावी संस्था जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा जरूरतमंद रक्तदाता को संस्था के सहयोगी सदस्य  के द्वारा रक्तदान कर नया जीवनदान दिया गया है। यहां रक्तदान महादान ये देता है किसी को एक नया जीवन दान के संदेश को ध्यान में रखते हुए जय माई मानव सेवा समिति के सदस्य भास्कर भारद्वाज इनका बी.पॉजीटिव ब्लड ग्रुप है और आज समिति की तरफ  से आज भास्कर भारद्वाज ने आज पहली बार ब्लड डोनेट किया है और ब्लड डोनेट करने के बाद उनको बहुत खुशी हो रही है। यहां जिस मरीज को रक्त दिया गया वह मरीज कमल सिंह कुशवाह है जिनको सुबह से ब्लड नही मिल रहा था और न ही अभी ब्लड बैंक में ब्लड था तो जैसे ही ग्रुप में संदेश आया तो भास्कर भारद्वाज सुखदेव हॉस्पिटल में एक्सरे टेक्नीशियन पद पर है जय माई मानव सेवा समिति पूरी टीम की ओर से भास्कर भारद्वाज को धन्यवाद दिया गया।

No comments:

Post a Comment