Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, April 9, 2021

मानव अधिकार कॉउंसलिंग इंडिया के नेतृत्व में बांटे मास्क


मास्क देने के साथ ही लोगों को दी समझाइश

शिवपुरी/पोहरी। कोरोना संक्रमण गर्मी के साथ ही बढ़ता जा रहा है या यूं कहें की दुगनी गति से बढ़ते कोरोना संक्रमण में एक बार फिर लोगों को दहला कर रख दिया है, आज भी कई जगह लोग इस महामारी को खिलवाड़ के रूप में लेते दिखाई दे रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो समाज में जागरूकता फैलाकर लोगों को चेतन करने  का काम कर रहे हैं ऐसे में आज सामाजिक कल्याण एवं मानव अधिकार कॉउंसलिंग इंडिया के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह जादौन सहित पोहरी एसडीओपी द्वारा लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है और साथ ही सभी सदस्य लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं। 

इसी क्रम में शुक्रवार को पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत सहित अन्य लोग पोहरी सब्जी मंडी सहित नगर में पहुंचे जहां पर उन्होंने एक हजार से अधिक लोगों को मास्क वितरण किए। जहाँ सभी लोगो को निशुल्क वितरित किए गए हैं जहाँ  मास्क देते समय लोगों को समझाइश भी दी जा रही है कि कोरोना संक्रमण  तीव्र गति से बढ़ रहा है ऐसे में सभी को आवश्यक है कि वह मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। इस अबसर पर उनि राजेन्द्र शर्मा, संचालक शेलेन्द्र धाकड़, रघुवीर सिंह धाकड़, अभिषेक शर्मा, प्रदीप गुप्ता, समाजसेवी गिर्राज गुप्ता, भैया काजी, हेमेंद्र गौतम, रोहित शर्मा, संजीव भदौरिया सहित अन्य लोगो द्वारा मास्क वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment