Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 1, 2021

आंगी प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतीभा, पाश्र्वनाथ आंगी मण्डल ने बांटे बच्चों को पुरूस्कार


शिवपुरी।
जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ की सहयोगी संस्था जैन पाश्र्वनाथ आंगी मण्डल द्वारा विगत रविवार को बच्चों द्वारा आंगी सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 28 मार्च 2021 को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लेक र अपनी प्रतिभादिखाते हुये भगवान की मनमोहक आंगी संजाई। प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा पूजा के बस्त्र पहनकर इस आंगी बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया।

जानकारी देते हुये संस्था के प्रमुख संदेश लीगा ने बताया कि प्रतिवर्ष आंगी बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें 5 साल से 15 साल तक के बच्चें भाग लेते है। उक्त प्रतियोगिता से बच्चों को शिविर लगाकर आंगी बनाना सिखाया जाता है। इस आंगी सिखाने में श्रीमती सुमन कोठारी एवं श्रीमति अल्पा सांखला का विशेष योगदान रहता है। विगत दिवस हुई इस प्रतियोगिता में लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया जिसमें चार चार बच्चों के गु्रप बनाये गये। प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा विभिन्न सामग्रियों का उपयोग किया गया जिसे मंदिर से ही उपलब्ध कराया गया।  आंगियों के सजाने पर सभी बच्चों को मण्डल द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

No comments:

Post a Comment