Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 19, 2021

उत्साह के साथ लगवाया 96 साल की धनकुंवार मजेजी को एएनएम रेखा रजक ने लगाया कोरोना से बचाव का दूसरा टीका


टीका लगवाने के बाद कहा सबको लगवाना चाहिए यह टीका

शिवपुरी। शिवपुरी में इस समय कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाली 96 साल की धनकुंवार मजेजी ने भी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर कोरोना से बचाव का दूसरा टीका लगवाया। बड़े उत्साह के साथ बुजुर्ग महिला ने यह टीका लगवाया। वैक्सीनेशन के बाद 96 साल की धनकुंवार मजेजी ने कहा कि सभी लोग इस महामारी से बचने के लिए टीका लगवाएं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। 

यहां एएनएम रेखा रजक के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आने वाले महिला-पुरूषों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे है और एएनएम रेखा रजक के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के बाद कोरोना बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी व शासन के द्वारा प्रदाय की जाने वाली दवाऐं भी संबंधित टीकाकरण कराने वाले लोगों को प्रदाय की जा रही है। बता दें कि मंगलम् संस्था केन्द्र पर लगातार शिविरों के माध्यम से एएनएम रेखा रजक के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें अब तक वह करीब दो सैकड़ा से अधिक लोगों को ना केवल कोरोना के टीके लगवा चुकी है बल्कि कोरोना बचाव के बारे में बड़े ही सरल तरीके से समझाकर जानकारी भी प्रदाय कर रही हैं। इस दौरान अन्य सहयोगी टीम भी यहां मौजूद रहती है।

No comments:

Post a Comment