Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 22, 2021

कोरोना काल के समय नगरीय क्षेत्र के समस्त पेट्रोल पंप प्रात: 6 बजे से सांय 6 बजे तक खोले जायेगें


शिवपुरी
-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के संबंध में आवश्यक दिशा.निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके तहत प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को छोड़कर नगरीय क्षेत्र के समस्त पेट्रोल पंप प्रात: 6 बजे से सांय 6 बजे तक खोलने की अनुमति विभिन्न शर्तों की अधीन प्रदान की गई है। जारी आदेश के तहत समस्त पेट्रोल पंप संचालक कोविड.19 की गाईड लाईन का पालन करेंगे। पेट्रोल पंप के समस्त कर्मचारीगण मास्क पहनेंगे तथा सामाजिक दूरी बनाये रखेंगे। 

पेट्रोल पंप पर मास्क पहनने वाले ग्राहकों को ही पेट्रोलए डीजल वितरित किया जा सकेगा। पेट्रोल पंप संचालकों को ग्राहकों के मध्य सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु एक अतिरिक्त कर्मचारी रखा जाना अनिवार्य होगा। उक्त शर्तों का उल्लघंन किये जाने की दशा में पेट्रोलपंप 07 दिवस के लिये सील किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में नगरीय क्षेत्र के पेट्रोल पंप अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर अनुसार केवल अत्यावश्यक सेवाओं, कार्यो हेतु प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक शनिवार एवं रविवार को छोड़कर खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी।

कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु जनपदवार कंट्रोल रूम स्थापित

शिवपुरी-नोवेल कोरोना वायरस (कोविड.19)का संक्रमण पूरे देश में फैल चुका है। उक्त महामारी के रोकथाम हेतु जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी तथा समस्त जनपद पंचायतों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। आमजन कोई समस्या होने पर इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। गठित कन्ट्रोल रूम में जिला पंचायत शिवपुरी का दूरभाष नंबर 07492-233249 है। 

जनपद पंचायत शिवपुरी का दूरभाष क्रमांक 07492-232046, जनपद पंचायत पोहरी का दूरभाष क्रमंाक 07490.244838, जनपद पंचायत कोलारस का दूरभाष क्रमांक 07494.242242, जनपद पंचायत बदरवास का दूरभाष क्रमांक 07495.245047, जनपद पंचायत नरवर का मो.8602248998, जनपद पंचायत करैरा का मो.9893727300, 9926238554, जनपद पंचायत पिछोर दूरभाष क्रमांक 07496.244193 एवं जनपद पंचायत खनियांधाना का मो.9009589690 एवं 9993747089 पर संपर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment