Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 14, 2021

मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने वर्चुअल मीटिंग में की शिवपुरी में कोरोना की स्थिति की समीक्षा, शुक्रवार शाम 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉकडाउन,


बचाव एवं रोकथाम के उपाय के संबंध में दिए निर्देश, क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से लिए सुझाव

शिवपुरी-राज्य शासन द्वारा कोरोना की स्थिति की समीक्षा और पर्यवेक्षण के लिए मंत्रिपरिषद के सदस्यों को जिलों का प्रभार सौंपा है। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को शिवपुरी एवं दतिया जिले का प्रभार सौंपा गया है। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से शिवपुरी जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की और कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के संबंध में निर्देश दिये। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाना जरूरी है।

इस संबंध में जिले की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन का निर्णय लिया जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों, सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ के सदस्यों से सुझाव भी लिये। बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजू बाथम, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा सहित विभिन्न व्यापारिक संघों के प्रतिनिधि, इलेक्ट्रॉनिक, किराना संघ, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, मीडिया प्रतिनिधि एवं एनजीओ के सदस्यगण उपस्थित रहे।

मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्देश दिए हैं कि सभी से परामर्श कर कोरोना कफ्र्यू का निर्णय लिया जाए। जिले में कोरोना की भयावह स्थिति उत्पन्न ना हो इसलिए आवश्यक होने पर लॉकडाउन लगाया जाए। जिसमें व्यापारी वर्ग, विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधि, धर्मगुरु, सामाजिक संस्थाएं एवं नागरिकों का भी सहयोग मिले। सभी जनजागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करें।

वार्डवार प्रभारी अधिकारी हों नियुक्त

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह को निर्देश दिए हैं कि वार्डवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त करें जो क्षेत्र में भ्रमण करके सतत निगरानी करेंगे और नागरिकों से संपर्क कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे। अधिकारियों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नगरपालिका की टीम की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मास्क के लिए अभियान चलाया जाए जिसमें पुलिस, ट्रैफिक की टीम चेकिंग करे और मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही के साथ मास्क भी वितरित करें।

दवाओं और ऑक्सीजन की हो पर्याप्त व्यवस्था

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिले में दवाओं की उपलब्धता ऑक्सीजन आदि के संबंध में भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि कोविड वार्ड में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्स की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक पार्षद की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने वार्ड में स्थिति का जायजा लें। उन्होंने कहा कि आमजन तक सूचना के प्रसार में मीडिया की अहम भूमिका है इसलिए जागरूकता अभियान में मीडिया से सहयोग की अपेक्षा है।

शुक्रवार शाम 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉकडाउन, क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक में लिया निर्णय

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। उनके द्वारा दिए गए निर्देशानुसार क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से लॉकडाउन के संबंध में सुझाव भी आमंत्रित किए गए। जिले में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए लॉकडाउन लगाने का निर्णय दिया गया है। बैठक में उपस्थित व्यापारीगण, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं एनजीओ और मोहल्ला समिति के प्रतिनिधियों चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि इस सप्ताह शुक्रवार शाम 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक जिले में लॉकडाउन लगाया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, चैम्बर ऑफ  कॉमर्स, इलेक्ट्रॉनिक संघ, किराना संघ, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, मीडिया प्रतिनिधि एवं एनजीओ के सदस्य उपस्थित रहे।

मंदिरों पर लगा है पूर्व से ही प्रतिबंध, धर्मगुरूओं से टीकाकरण में सहयोग की अपील

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है जिससे की भीड़भाड़ ना हो। इसमें सभी धर्मों के धर्म गुरुओं का भी सहयोग मिल रहा है। इसी प्रकार सभी कोरोना के विरुद्ध इस जंग में सहयोग करें। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि चिकित्सालय के अंदर एवं बाहर हेल्पडेस्क लगाई जाए। कोविड वार्ड में पर्याप्त स्टाफ  तैनात करें। वार्ड में गुणवत्तायुक्त खाना उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने समस्त एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने अनुभाग में बैठक आयोजित करें। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की कालाबाजारी ना की जाए ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसमें व्यापारी एसोसिएशन भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

No comments:

Post a Comment