Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 15, 2021

आज से लगेगा कोरोना कफ्र्यू, 5 दिनों के लिए बाजार रहेगा बंद


पुलिस प्रशासन की रहेगी मुस्तैदी, कोरोना चैन तोडऩे को लेकर प्रयोग कर रहा जिला प्रशासन

शिवपुरी-लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा क्राईसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 अप्रैल शुक्रवार की सायं 6 बजे से 22 अप्रैल गुरूवार की सुबह 6 बजे तक पांच दिनों के लिए कोरोना क$फर्यू लागू किया जाए। इसे लेेकर आज बाजार में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। जिला प्रशासन का मानना है कि कोरोना की चैन तोडऩे के लिए कोरोना कफ्यऱ्ू आवश्यक है। बीते तीन दिनों से जिले में लगातार एक सैकड़ा से अधिक कोरोना मरीज सामने आ रहे है जिसमें मंगलवार को 98, बुधवार को 115 और गुरूवार को 202 कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आए है। इन हालातों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कफ्र्यू घोषित किया गया है जो आज शुक्रवार की सायं 6 बजे से लागू होगा। इसे लेकर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी रहेगी और आवश्यक सामग्री के लिए दी गई छूट पर निगरानी भी रखी जाएगी ताकि कोई अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें।

आज शुक्रवार शाम 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉकडाउन

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। उनके द्वारा दिए गए निर्देशानुसार क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से लॉकडाउन के संबंध में सुझाव भी आमंत्रित किए गए। जिले में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए लॉकडाउन लगाने का निर्णय दिया गया है। बैठक में उपस्थित व्यापारीगण, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं एनजीओ और मोहल्ला समिति के प्रतिनिधियों चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि इस सप्ताह शुक्रवार शाम 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक जिले में लॉकडाउन लगाया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, चैम्बर ऑफ  कॉमर्स, इलेक्ट्रॉनिक संघ, किराना संघ, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, मीडिया प्रतिनिधि एवं एनजीओ के सदस्य उपस्थित रहे।

मंदिरों पर लगा है पूर्व से ही प्रतिबंध

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है जिससे की भीड़भाड़ ना हो। इसमें सभी धर्मों के धर्म गुरुओं का भी सहयोग मिल रहा है। इसी प्रकार सभी कोरोना के विरुद्ध इस जंग में सहयोग करें। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि चिकित्सालय के अंदर एवं बाहर हेल्पडेस्क लगाई जाए। कोविड वार्ड में पर्याप्त स्टाफ  तैनात करें। वार्ड में गुणवत्तायुक्त खाना उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने समस्त एसडीएम को भी निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने अनुभाग में बैठक आयोजित करें। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की कालाबाजारी ना की जाए ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसमें व्यापारी एसोसिएशन भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।  

No comments:

Post a Comment