उपभोक्ता के साथ बैराड़ कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी ने दी अश्लील गालियांशिवपुरी-म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.
जानकारी के अनुसार प्रार्थी राकेश कुशवाह पुत्र रामचरण कुशवाह बैराड़ निवासी वार्ड क्रमांक 4 में धुलाई सेंटर के लिए नवीन विद्युत कनेक्शन कराने के लिए आवेदन किया था, लेकिन डेढ़ माह निकल जाने के बाद जब कनेक्शन नहीं हुआ तो वहां पदस्थ हृदेश श्रीवास्तव बात की तो हृदेश श्रीवास्तव को 5500 रूपए की राशि भी दी गई। लेकिन इसके बाद भी मेरा विद्युत कनेक्शन नहीं हो सका। जिसकी जानकारी लेने में विद्युत मंडल कार्यालय बैराड़ पहुंचा तो हृदेश श्रीवास्तव व उसके साथी ने मेरे साथ अभद्रता से पेश आते हुए मुझे अश्लील गालियां दी और कार्यालय से बाहर भगा दिया और कहा कि तुम जैसे गरीब लोगों के विद्युत कनेक्शन हो ही नहीं सकते हैं।
इतना ही नहीं मुझ पर झूठी शासकीय कार्य में बाधा करने की एफआईआर तक की बात कह डाली जबकि मैंने अपने विद्युत कनेक्शन न होने की शिकायत 181 पर भी की गई लेकिन इसके बाद भी मेरा विद्युत कनेक्शन डेढ़ माह निकल जाने के बाद भी आज तक नहीं हो सका। जिलाधीश से पूरे प्रकरण न्यायिक जांच कराकर दोषी विद्युत कर्मी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की हैं। जिसकी शिकायत एक आवेदन के माध्यम से एसई कार्यालय विद्युत मंडल शिवपुरी को भी की गई हैं साथ ही नवीन विद्युत कनेक्शन की स्वीकृति प्रदान करने की बात कहीं जिससे उपभोक्ता न्याय मिल सके।
No comments:
Post a Comment