Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 13, 2021

जिला कलेक्टर ने नई गाईडलाईन की जारी, हफ्ते में 5 ही दिन खुलेंंगें सरकारी दफ्तर, कोरोना कफ्र्यू रहेगा जारी


धार्मिक स्थलों पर आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित, पांच लोग की कर सकेंगे धार्मिक परम्परा का निर्वहन

शिवपुरी-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया है। जिसमें कोविड.19 के बढ़ते मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए जिला शिवपुरी अंतर्गत समस्त कोचिंग संस्थानों को आदेशित किया जाता है किए वे अपने-अपने संस्थानों से केवल ऑनलाईन क्लासों के माध्यम से क्लास संचालित कर सकेंगे। कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। समस्त धार्मिक स्थलों (मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च एवं अन्य)पर आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त धार्मिक स्थलों के भीतर धार्मिक परम्परा का निर्वहन करने वाले अधिकतम 05 लोग पूजा, अर्चना, प्रार्थना, इबादत कर सकेंगे। सभी धार्मिक स्थलों के बाहर इस आशय का फ्लैक्स बैनर लगाया जायेगा कि धार्मिक स्थल पर आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित हैं।

जारी आदेश के तहत कोविड.19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही 30 अप्रैल तक की अवधि के लिए स्थगित की जाती हैं। जिले में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर एक साथ 05 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों के कार्य दिवस सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार (05 दिवस)31 जुलाई तक निर्धारित किये जाते हैं। कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय प्रात: 10 बजे से सांय 06 बजे तक रहेगा।

 समस्त नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक शुक्रवार सांय 6 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। शेष दिनों में समस्त नगरीय क्षेत्रों में प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक कोरोना कफ्र्यू रहेगा। उक्त समयावधि में अत्यावश्यक गतिविधियों (चिकित्सकीय आकस्मिकता) को छोड़कर लोगों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। घर-घर दूध प्रदाय प्रात: 07 बजे से प्रात: 10 बजे तक एवं दूध पार्लर प्रात: 07 बजे से प्रात: 10 बजे तक खुले रहेंगे, जिनमें दूध एवं दूध से बने उत्पाद ही विक्रय किये जा सकेंगे। शनिवार एवं रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सब्जीए फल मंडी रात्रि 12 बजे से सुबह 05 बजे तक खुली रहेगी। केवल ठेला सब्जी विक्रेता को ही सब्जी मंडी में प्रवेश दिया जाएगा। शनिवार एवं रविवार को सब्जी, फल मंडी बंद रहेगी, पर ठेले के माध्यम से सब्जी, फल का विक्रय घर-घर पहुंचाकर किया जा सकेगा।

लॉकडाउन अवधि में इनको रहेगी छूट
अन्य राज्यों से माल, सेवाओं का आवागमन, शिवपुरी नगरीय सीमाक्षेत्र से बाहर के पैट्रोल-पंप खुले रहेंगे एवं नगरीय सीमा क्षेत्र (बड़ौदी से ग्वा.वायपास, रेल्वे स्टेशन) के अंदर के पैट्रोल-पंप शनिवार एवं रविवार के दिन केवल अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहन, शासकीय वाहनों, चिकित्सकीय आकस्मिकता में लगे वाहनों को ही ईधन दे सकेंगे।

औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों हेतु कच्चा, तैयार माल, उदयोगों के अधिकारियों, कर्मचारियों का आवागमन, केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकाय के अधिकारी, कर्मचारी का आवागमन, परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले प्रशिक्षार्थी तथा परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी, अधिकारीगण, टीकाकरण हेतु पूर्व से रजिस्ट्रेशन कराये व्यक्तियों एवं कर्मचारी, एम्बुलेंस एवं फायर बिग्रेड सेवायें, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने-जाने वाले नागरिक, सार्वजनिक परिवहन के ऐसे साधन जो शिवपुरी जिले की नगरीय सीमा से होकर गुजरते हैं, प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

इसी प्रकार जिला अंतर्गत समस्त कृषि अनाज मंडी एवं उपार्जन केंद्र तथा इनसे संबद्ध वाहन एवं अधिकारी, कर्मी प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। मेडिकल, अस्पताल खुले रहेंगे। सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल आदि के कार्यक्रम संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी से पूर्व अनुमति लेकर ही किये जा सकेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी उक्त अनुमतियां अनुविभागीय अधिकारी पुलिस से परामर्श करके ही जारी करेंगे। विवाह समारोह, मृत्युभोज, उठावनी आदि कार्यक्रमों में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा शवयात्रा में अधिकतम 20 व्यक्ति ही सम्मिलित होंगे। दुकान, प्रतिष्ठान संचालक स्वयं मास्क पहनेंगे एवं मास्क पहनकर आने वाले ग्राहकों को ही सामग्री विक्रय कर सकेंगे। दुकान, प्रतिष्ठान के बाहर सोशल डिस्टेसिंग का पालन रस्सी एवं पेंट के गोले बनाकर कराया जायेगा तथा दुकान, प्रतिष्ठान के बाहर इस आशय का फ्लैक्स या बोर्ड लगायेंगे कि यहां ग्राहकों के लिए निःशुल्क मास्क एवं सैनेटाईजर उपलब्ध हैं।

होटल, रेस्टोरेंट, चाट ठेला पर बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा परंतु ‘‘टेक अवे’’ अर्थात पैकिंग करके भोज्य पदार्थ प्रदाय कर सकेंगे। दुकान, प्रतिष्ठान संचालक सेवाओं, सामाग्री की दरों बाबत् भ्रम न हो और इस कारण भीड़ से संक्रमण न बढ़े। इस दृष्टिकोण से संचालक अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकान, निजी अस्पताल के बाहर रेट लिस्ट चस्पा किया जाना सुनिश्चित करेंगे। सभी दुकान, प्रतिष्ठान संचालक अपनी-अपनी दुकान, प्रतिष्ठान के बाहर ‘‘मास्क नहीं, तो बात नहीं’’, ‘‘मास्क नहीं, तो सामान नहीं’’ तथा ‘‘मास्क मुंह, नाक के ऊपर पहनें, पॉकेट में न रखें, इस प्रकार के स्टीकर चिपकायेंगे। दुकान, प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टोरेंट, चाट ठेला आदि के संचालकों द्वारा उक्त निर्देशों का उल्लंघन किये जाने की दशा में अर्थदण्ड अधिरोपित करने के साथ ही प्रथमवार 01 दिवस के लिए तथा पुनरावृत्ति होने पर 02 दिवस के लिए दुकान, प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टोरेंट, चाट ठेला को सील किया जाएगा।

पेट्रोल-पंपों पर बिना मास्क पहनकर आने वाले ग्राहकों को पेट्रोल नहीं वितरित किया जाएगा। सभी सार्वजनिक स्थलों, कार्य-स्थलों और परिवहन के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। अधिक संक्रमित क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों को शहर में आने की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम, कोविड कमांड सेंटर के नंबर 07492-1075 एवं 07492-230700 पर देना अनिवार्य होगा तथा उन्हें स्वयं का कोरोना टेस्ट करवाना होगा।

शराब दुकानों के खुलने के समय पर म.प्र. शासन द्वारा जारी आदेश प्रभावी होंगे और यह आदेश लागू नहीं होगा परंतु कोरोना की गाईडलाईन के उल्लंघन पर उनके विरूद्ध भी तत्संबंधी नियमों-निर्देशों के तहत कार्यवाही की जाएगी। संक्रमण से प्रभावित घर को सम्मिलित करते हुए आवश्यकतानुसार इंसिडेंट कमांडर द्वारा कंटेनमेंट एरिया बनाया जाकर सतत् निगरानी रखी जावेगी। कंटेनमेंट एरिया के बारे में सुस्पष्ट जानकारी दीवारों पर चस्पा की जाएगी ताकि अनावश्यक आवागमन को रोका जा सके।

No comments:

Post a Comment