बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजितशिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजित की गई। जिले में ब?ते कोरोना के मामलों को दृष्टिगत रखते हुए बाजार व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक में चर्चा की गई। इस दौरान क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा, एसडीएम अरविंद बाजपेई, मेडिकल कॉलेज डीन, शहर के व्यापारीगण, बसपा अध्यक्ष धनीराम चौधरी, जिला अध्यक्ष भाजपा राजू बाथम, जिला पंचायत सदस्य, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा सहित विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु एवं समूह के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कोविड से बचाव और जागरूकता है पहली प्राथमिकता
बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि कोविड महामारी से बचाव के लिए सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जन अभियान परिषद के द्वारा भी कार्य लिया जा रहा है। इसके माध्यम से वालंटियर को शामिल करके विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में भी नर्स एवं चिकित्सकों की समुचित व्यवस्था की गई है।
45 वर्ष से अधिक के व्यक्ति आवश्यक रूप से लगवाऐं कोरोना का टीका
जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि अभी 14 अप्रैल तक टीकाकरण महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस अभियान में भी समूह के सदस्य और समाज का प्रत्येक वर्ग भागीदारी करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। बैठक में चर्चा करते हुए सदस्यों ने निर्णय लिया कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च आदि धार्मिक स्थलों पर 5 व्यक्तियों से अधिक एकत्रित ना हो। समूह के सदस्यों ने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी निगरानी की जाए। सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार कार्यवाही की जाये।
शादी समारोह में केवल 50 व्यक्ति ही होंगें शामिल
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया है कि शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे। इसके साथ ही सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समिति बनाकर लोगों को जागरूक करने का काम शुरू किया जाए। रोको टोको अभियान को प्रभावी बनाया जाए। साथ ही बाजार में दुकानों पर भी निगरानी की जाएगी और लापरवाही करने वालों पर चालान की कार्रवाई की जाएगी।
फेसबुक लाइव के माध्यम से कलेक्टर ने आमजनों को दी जानकारी
शिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से आम जनों से संवाद किया। उन्होंने जिले में कोविड.19 की स्थिति एवं सावधानी बरतने के लिए लोगों को जानकारी दी। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं कोविड के प्रोटोकॉल के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से आमजनों के सवालों का जवाब भी दिया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया लोगों से जुडऩे का एक माध्यम है। अभी फिर से कोरोना केस बडऩे लगे हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की विशेष जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी सावधानी बरतें, मास्क अवश्य लगाएं और आवश्यक होने पर ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अभी 45 वर्ष से अधिक उम्र लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। निर्धारित केंद्रों पर जाकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment