Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 3, 2021

शिवपुरी वालों को पंचम विशाल भंडारा सम्पन्न 48 घंटे लगातार दर्जनों व्यजन बांटे


शिवपुरी
-प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवपुरी वालों का पंचम विशाल भंडारा राधा रानी सेवा समिति द्वारा गोवर्धन धाम परिक्रमा मार्ग स्थित कोमल आश्रम में गत दिनों बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया शिवपुरी वालों द्वारा लगातार 48 घंटे दर्जनों व्यंजन वितरित किए गए। देशभर से पधारे लाखों श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रथम दिवस बालभोग दानघाटी पर लगाकर शुभारंभ किया! शिवपुरी से पहुंचे 400 से अधिक श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से न्यू राधे डीजे लाइट एवं फूल गुलाल वर्षा के साथ गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा बड़े ही धूमधाम के साथ लगाई ।

द्वितीय दिवस  छप्पन भोग की प्रसादी एचना हलुआ एचाय नाश्ता एपोहाए आलू बड़ा एदालबाटी एसमोसा एजलेबी ए आइसक्रीम एमिल्क शेकए मैंगो शेक एपाइनएप्पल शेकए गुलाब जामुन एपानी.टिक्की एबिस्कुट ए पुडीसब्जीएचिप्स एकढ़ी चावल एराजमा चावल इत्यादि प्रसाद का वितरण किया गया एवं उपस्थित सभी भक्तजनों ने प्रसादी ग्रहण की ! विशाल भंडारा में शिवपुरी के भक्तों के द्वारा सक्रिय सहयोग देकर ठहरने की उचित व्यवस्था की एवं वाहनों के काफिले से पहुंचकर बड़े ही धूमधाम से ब्रज की होली का आनंद लिया गया!

 जिसमें मुख्य रूप से गिर्राज धाम के प्रबंधक जगदीश श्रीवास्तवएलोक निर्माण विभाग मंत्री सुरेश राठखेडा; मण् प्रण्द्धएसंत श्री 1008 सुरेशानंद जी महाराज श्याम पुरी महाराज एद्वारकाधीश मंदिर के टेस्ट्री उदय राम जी सिंगल, वृंदावन रासलीला व यमुना आरती कमेटी के प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता, शशि सेवा सदन के संस्थापक संतोषी लाल बाथम, पूर्व विधायक पहलाद भारती, संत श्री धर्मेंद्र कौशिक महाराज एराजेंद्र पिपलोदाए हरिओम राठौर ए साधना गुप्ताए पार्षद अजय भार्गवए मनीष गोयलए गौरव गुप्ता एसुरेंद्र अग्रवाल; पप्पू भैयाद्ध एपवन जैनए सुनील जैन एदिव्यांशु वर्माए ओम प्रकाश धाकड़ एदीपक अग्रवाल ए विष्णुअग्रवाल एपवन राठौरए विशाल गुप्ताए सचिन अग्रवाल एसत्येंद्र धाकड़एनितिन गुप्ता ;भोलेद्धए विनोद गोविलए नरेंद्र अग्रवालए प्रवीण खैमरिया एअनिल ओझा एसोनू मित्तलए राकेश राठौरएअनिल कुमार गुप्ता एहरिओम गौतमएसंतोष व्यास एअश्वनी झाए दयाशंकर पांडेयए प्रमोद श्रीवास्तवए हरिशंकरए राकेश शर्मा ;पत्रकारद्धएशुभम शर्माए राकेश अग्रवालए दिलीप जी ;मगरौनी वालेद्ध एरवि राठौर एसंतोष शर्मा चंद्रेश चतुर्वेदीए सुरेश महाजन एधर्मेंद्र जैन एरामप्रसाद सिसोदियाएहरीश शिवहरेए कान्हा पाठक एकपिल गुर्जरए अरुण गोयल एअनिल अग्रवालए दीपक प्रधानएगोविंद सिंगल एरोहित मिश्रा एउत्तम चंद गोयल एअरविंद परमार सहित सैकड़ों भक्त जनों ने सक्रिय सहयोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment