Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 24, 2021

वरिष्ठ अभिभाषक को मातृशोक, वर्चुअल उठावनी आज 25.4.2021 को


शिवपुरी
-शहर के कोर्ट रोड़ पर अपने कार्यालय से वकालात का कार्य करने वाले वरिष्ठ अभिभाषक अशोक कुमार अग्रवाल की पूज्य वयोवृद्ध माताजी का लंबी बीमारी के चलते वृद्धावस्था में शुक्रवार को निज निवास पर निधन हो गया। जिनकी उठावनी रविवार दिनांक 25.4.2021 को निज निवास कस्टम गेट के पास रखी गई है। कोरोना के चलते आप सभी घर रहे, सुरक्षित रहे, मास्क लगाए, कोरोना गाईड लाइन का पालन करे और अपने मोबाईल के माध्यम से ही श्रद्धांजलि अर्पित करे। इस दौरान वर्चुअल उठावनी के माध्यम से सगे संबंधी, परिजन व नगरवासी अपनी शोक संवेदनाऐं अपने मोबाईल के माध्यम से ही आत्मा शान्ति के लिए 8109885113, 9907363336 व्यक्त कर सकते है।

No comments:

Post a Comment