शिवपुरी-कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु जिले में संचालित जागरूकता अभियान द्वारा प्रेरित किये जाने पर जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा कोविड.19 का टीका लगवाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शनिवार को एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में 45 वर्ष से अधिक आयु के न्यायाधीशगणए अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा कोविड.19 का टीका लगवाया।इस मौके पर कुल 200 लोगों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अर्जुन लाल शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रमोद कुमारए विशेष न्यायाधीश श्री उमेश कुमार श्रीवास्तवए न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पवन शंखवार एवं अन्य समस्त न्यायाधीश उपस्थित रहे।
कोविड.19 से बचाव एवं नियंत्रण हेतु नगर पालिका क्षेत्र में नोडल अधिकारी नियुक्त
शिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कोरोना वायरस कोविड.19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उसके प्रसार को नियंत्रित करने एवं बचाव हेतु नगर पालिका परिषद शिवपुरी सीमा क्षेत्र में वार्डवार दल बनाकर नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। यह अधिकारी अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ मिलकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वार्ड क्रमांक एक से पांच तक के लिए नियुक्त नोडल ऑफिसर के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवालए वार्ड क्रमांक 6 से 10 तक के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री बृज बिहारी श्रीवास्तवए वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंद्रियाल, वार्ड क्रमांक 15 से 20 तक के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री राजीव पांडे, वार्ड क्रमांक 21 से 25 तक के लिए जिला योजना अधिकारी मुकेश चैरसिया, वार्ड क्रमांक 26 से 30 तक के लिए उपसंचालक कृषि यूण्एसण्तोमर, वार्ड क्रमांक 31 से 35 तक के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री एसण्एलण्बाथम, वार्ड क्रमांक 36 से 39 तक के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पांडे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त नोडल अधिकारी दल के साथ अपने क्षेत्र में भ्रमण कर कोविड.19 संक्रमण से बचाव एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्य के संबंध में निर्धारित बिंदुओं के आधार पर प्रारूप में भ्रमण उपरांत जानकारी से अवगत करायेंगे।
No comments:
Post a Comment