Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 28, 2021

कोविड-19 के दौर में सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा ने अस्पताल को दी नि:शुल्क एम्बुलेंस


शिवपुरी
-समाजसेवा और जनसेवा के कार्यों में अग्रणीय रहने वाले सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा ने एक बार फिर से सेवाभावी कार्य करने आगे है और इस बार उन्होंने कोविड-19 के इस दौर में आवश्यक मरीजों को एम्बुलेंस प्रदान करते हुए उसे तत्समय उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इस सेवा कार्य के दौरान इस नि:शुल्क एम्बुलेंस को जिला अस्पताल के लिए समर्पित करते हुए सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा व सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर को सौंपी है। जिस पर चिकित्सकीय प्रबंधन ने सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा के इस कार्य ना केवल भूरि-भूरि प्रशंसा की वरन कोविड-19 के दौरा में की जाने वाली इस सेवा गतिविधि को उन्होंने कोरोना फाईटर्स के रूप में भी माना है। 

बता दें कि सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा द्वारा वर्तमान कोरोना काल में आगे आकर सेवाभावी कार्य कर रहे है और यही काण है कि जहां भी पीडि़त मानवता उन्हें असहाय नजर आती है तो वह स्वयं के प्रयासों से हर उस कार्य को रूचि से करते हुए जिससे जनता और जनसेवा कार्य पूर्ण हो सके। अभी एक दिन पहले ही जहां मानस भवन में कोविड की जांच कराने वालों के लिए गर्मी से बचाव हेतु टैंट, गर्मी के दिनों में आवश्यक आर.ओ. का पीने का पानी और ग्लास की उपलब्धता कराई तो वहीं दूसरी ओर अब वर्तमान कोविड काल में ही उनके द्वारा एक एम्बुलेंस जिला चिकित्सालय को प्रदाय की गई है। अंत में सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा ने आमजन से कोविड-19 के नियमों का पालन करने का आह्वान किया और सोशल डिस्टेस, मास्क व सेनेटाईज का जरूर उपयोग करें, ऐसी अपील आमजनता से की है।

No comments:

Post a Comment