शिवपुरी- कोरोना जैसी वैश्चिक बीमारी के समूलनाश के लिए इन दिनों चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य में समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा भी अहम योगदान दिया जा रहा है। जिसके चलते संस्था के द्वारा स्थानीय होटल सोनचिरैया में एक दिवसीय टीकाकरण शिविर लगाया गया जिसमें एक सैकड़ा से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
बता दें कि रोटरी क्लब द्वारा कोरोना वैक्सिन कैम्प का आयोजन एवं सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ कोरोना के समय में सदैव अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा वर्तमान में भी कोरोना वैक्सीन को जन-जन तक पहुचाने व कोविड.19 टीकाकरण महोत्सव को गति देने के उद्देश्य सेए रोटरी क्लब शिवपुरी के द्वारा भी कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन होटल सोनचिरैया में किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्जुन लाल शर्मा के द्वारा किया गया।
जिसमें 173 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया। इस कैम्प को सफल बनाने में जिला चिकित्सालय के डॉ.शीतल व्यास व उनकी टीम मनीषा कबीर, गीता केवट, अचीराभा शर्मा, सुरेश कुमार यादव, रघुनंदन सिंह, अर्चना शाक्य, निशा मांझी, गिरिजा धाकड़, वैष्णो देवी चौरसिया के विशेष सहयोग के लिये क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी ने विशेष आभार जताया।
No comments:
Post a Comment