शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अभी हाल ही में वेस्ट जोन ग्राफलिंग नेशनल चैंपियनशिप 2021मे जीती गोल्ड मेडल और शिवपुरी जिले का गौरव बढ़ाने वालीं एवं समाज का नाम रोशन करने वाली जूडो.कराटे खिलाड़ी कु.दीपा जाटव पुत्री सुरेश जाटव डॉ अम्बेडकर कालोनी शिवपुरी में निवासरत का सम्मान किया जाएगा।उक्त जानकारी देते हुए चार बार राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत तथा चन्द्रगुप्त मौर्य की राह पर चलने वाले बीपीएम जय हिन्द मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ जेलर व्हीण् एस मौर्य एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संजीवनी डेन्टल क्लीनिक के संचालक डॉ कपिल मौर्य ने बताया कि आगामी 15 अप्रैल को अभी हाल ही में वेस्ट जोन ग्राफ्लिंग नेशनल चैंपियनशिप 2021 में गोल्ड मेडल जीतने वाली जूडो.कराटे खिलाड़ी दीपा जाटव का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। संस्था की महासचिव श्रीमती माया मौर्य, उपाध्यक्ष आदित्य शिवपुरी,संरक्षक एसडीओ अवधेश सक्सेना, नीरज कुमार छोटू, रामलखन धाकड़ए मिडिया प्रभारी राजू ग्वाल यादव, पत्रकार मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू, दुर्गेश गुप्ता, लल्ला पहलवान, घनश्याम जाटव, सृजन राजे, सोनू चौधरी, विजय परिहार आदि संस्था के लोग मौजूद होंगे।
शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अभी हाल ही में वेस्ट जोन ग्राफलिंग नेशनल चैंपियनशिप 2021मे जीती गोल्ड मेडल और शिवपुरी जिले का गौरव बढ़ाने वालीं एवं समाज का नाम रोशन करने वाली जूडो.कराटे खिलाड़ी कु.दीपा जाटव पुत्री सुरेश जाटव डॉ अम्बेडकर कालोनी शिवपुरी में निवासरत का सम्मान किया जाएगा।उक्त जानकारी देते हुए चार बार राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत तथा चन्द्रगुप्त मौर्य की राह पर चलने वाले बीपीएम जय हिन्द मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ जेलर व्हीण् एस मौर्य एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संजीवनी डेन्टल क्लीनिक के संचालक डॉ कपिल मौर्य ने बताया कि आगामी 15 अप्रैल को अभी हाल ही में वेस्ट जोन ग्राफ्लिंग नेशनल चैंपियनशिप 2021 में गोल्ड मेडल जीतने वाली जूडो.कराटे खिलाड़ी दीपा जाटव का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। संस्था की महासचिव श्रीमती माया मौर्य, उपाध्यक्ष आदित्य शिवपुरी,संरक्षक एसडीओ अवधेश सक्सेना, नीरज कुमार छोटू, रामलखन धाकड़ए मिडिया प्रभारी राजू ग्वाल यादव, पत्रकार मणिकांत शर्मा, रशीद खान गुड्डू, दुर्गेश गुप्ता, लल्ला पहलवान, घनश्याम जाटव, सृजन राजे, सोनू चौधरी, विजय परिहार आदि संस्था के लोग मौजूद होंगे।
No comments:
Post a Comment