शिवपुरी-एक ओर जहां कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ऑक्सीजन सेंटर के द्वारा रूकी हुई सांसों को पुर्नजीवित करने का कार्य कर रहीं है तो दूसरी ओर उनके ही भतीजे पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के माध्यम से पीएस होटल के पीछे परिसर में मौजूद कोविड आईसोलेशन में भी जहां पर्याप्त पैरामेडीकल स्टाफ की मौजूदगी है तो वहीं नियमित रूप से चिकित्सकों का दौरा भी भर्ती होने वाले मरीजों के परीक्षण का कार्य कर रहा है।
इसके अलावा हाईजीनिक किचिन के माध्यम से यहां भर्ती मरीजों को सुबह और सायं के नाश्ते के अलावा दोपहर और रात्रि का भोजन भी कोरोना गाईड लाईन के तहत जारी मीनू के अनुसार प्रदाय किया जा रहा है। ऐसे में मरीजों को यहां शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिलेगा इसे ध्यान में रखते हुए इस आईसोलेशन की जिम्मेदारी सिंधिया समर्थकों में राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा के साथ हरवीर रघुवंशी, सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष व संचालक होटल पीएस इंजी. पवन जैन, एड.विजय शर्मा, राजेन्द्र पिपलौदा, आकाश शर्मा आदि स्वयं इस पूरे वार्ड की निगरानी कर रहे है।
No comments:
Post a Comment