शिवपुरी-बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच नगर के विभिन्न वार्डों में नगर पालिका द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर सेनेटाईज का कार्य शुरू कर दिया गया है। कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर इसकी पहल स्वयं नगर पालिका सीएमओ गोविन्द भार्गव द्वारा की गई जिन्होंने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार वार्डो में सेनेटाईज करने का कार्य नपा अमले के साथ स्वयं की निगरानी में किया।
इसी क्रम में नगर पालिका के वार्ड क्रं.02 में पहुंचकर नगर पालिका का सेनेटाईज अमला सीएमओ गोविन्द भार्गव के साथ पहुंचा और यहां सीएमओ की मौजूदगी में ही वार्डवासियों के घरों के बाहर नपा की मशीनों के माध्यम से वार्ड को सेनेटाईज किया गया। इस अवसर पर नपा सीएमओ गोविन्द भार्गव ने वार्डवासियों से अपील की कि वह घरों में रहें, सुरक्षित रहें और मास्क लगाकर रखें, सेनेटाईज और सोशल डिस्टेंस का पालन करें ताकि कोरोना से स्वयं का और परिवार का बचाव किया जा सके। इस दौरान वार्ड क्रं.02 के अनेकों स्थानों पर नगर पालिका के वाहन के माध्यम से घरों को सेनेटाईज किया गया।
No comments:
Post a Comment