Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 30, 2021

न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ ने Óएनपीएस रूपी होलिका का दहन करएकी पुरानी पेंशन की मांगÓ


शिवपुरी-
न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के राष्ट्रीय संयोजक जनक सिंह रावत प्रांताध्यक्ष सतेंद्र सिंह तिवारी के आव्हान पर मध्यप्रदेश के समस्त पुरानी पेंशन से वंचित छच्ै धारी सभी विभागों के कर्मचारियों ने होलिका दहन के साथ एनपीएस रूपी होलिका का दहन करए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत एवं राजेश सोनी द्वारा बताया गया कि प्रांतीय आवाहन पर शिवपुरी में भी होलिका दहन  मैं न्यू पेंशन स्कीम का भी दहन किया गया नई पेंशन प्रणाली के विरोध में और पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी सरकारी कर्मचारी पिछले कई सालों से संघर्ष कर रहे है, लेकिन इन कर्मचारियों की आवाज कोई नहीं सुन रहा हैण् यह मामला 2005 के बाद सेवा में लगे मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का है जब राज्य सरकार ने 2005 के बाद के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम की जगह नई पेंशन प्रणाली लागु किया तो कर्मचारियों के इसके नुकसान नजर नहीं आये, लेकिन जब धीरे धीरे कुछ कर्मचरियो को के तहत बहुत ही कम पेंशन मिलने लगी तब से प्रदेश के कर्मचारी इस समस्या  से निजात पाने के लिए संघर्ष कर रहा है 

न्यू पेंशन स्कीम का होलिका दहन के अवसर पर दहन किया गया। राष्ट्रीय संयोजक जनक सिंह रावत, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, राजेश सोनी, सुल्तान सिंह, पीतम, विनय सिंह रावत, संदीप कुलश्रेष्ठ सहित अनेक न्यू पेंशन स्कीम से पीड़ित साथी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment