समय.सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देशशिवपुरी-कार्यालय प्रमुख समय.सीमा में निराकृत किए जाने वाले पत्रों का गंभीरता से परीक्षण कर निराकरण करें और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को एल-1 स्तर पर ही संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें। सभी अधिकारी शिकायतों को स्वयं देखें। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने उक्त आशय के निर्देश गत दिवस समय.सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिला कार्यालय प्रमुखों को दिए। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचण्पीण्वर्माए अपर कलेक्टर आर.एस.बालौदिया, एसडीएम अरविन्द वाजपेयी, डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग में लंबित पेंशन प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण करना सुनिश्चित करें। जिला पेंशन अधिकारी विभागवार लंबित पेंशन प्रकरणों का विस्तृत विवरण बनाकर कलेक्टर कार्यालय को भी इसकी एक प्रति भेंजे। विभागों में काफी संख्या में पेंशन प्रकरण लंबित हैं। ऐसे पात्र 300 एवं 100 दिवस के प्रकरण जो न्यायालयों में लंबित नहीं हैए संबंधित अधिकारी उनका निराकरण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने आयुष्मान भारत निरामय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि हितग्राहियों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 1 मार्च से आपके द्वार आयुष्मान अभियान शुरू किया गया है। जिन पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाये जाने की व्यवस्था की जाए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा पात्र हितग्राहियों की पहचान कर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएचसी)से अनुबंध का निष्पादन किया गया है जिसके तहत पात्र हितग्राही का आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जाएगा। उन्होंने शिक्षा, वन, स्वास्थ्य, नगरीय विकास, श्रम, सहकारिता, चिकित्सा शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, कृषि, खाद्य, ऊर्जा, सामाजिक न्याय, खनिज, परिवहन, उद्यानिकी विभागों के समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment