Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 15, 2021

छठवें वेतनमान को लेकर संकुल प्राचार्यों व बीईओ के साथ हुइ बैठक


शिवपुरी
- कोतवाली रोड़ स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 शिवपुरी पर अध्यापक संवर्ग के छठवें वेतनमान में दिनांक 1/1/20/16 से वेतन निर्धारण का अनुश्रवण को लेकर विकासखंड शिवपुरी व कोलारस के संकुल केंद्रों के संकुल प्राचार्यों, बीईओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ मनमोहन पालीवाल सहायक परियोजना समन्वयक जिला शयोपुर से और उनके सहयोगी के रुप में घनेंद्र वर्मा, हरिओम शर्मा,गोपाल वर्मा, पुरुषोत्तम तिवारी आदि ने मिलकर कार्य किया और इस दौरान यह परीक्षण अनुश्रवण जिले के कोलारस एवं शिवपुरी जिला मुख्यालय पर 15 मार्च को तो वहीं 16 मार्च को पिछोर एवं बदरवास, 17 मार्च को खनियाधाना एवं नरवर व 18 मार्च को करैरा व पोहरी में छठवें वेतमनमान निर्धारण को लेकर परीक्षण अनुश्रवण का कार्य किया जाएगा। यह कार्य शासन के निर्देशों के तहत जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पाण्डे के निर्देशन में किया जा रहा है जिसमें संबंधित विद्यालयों के संकुल प्राचार्य की मौजूदगी में इस कार्य को पूर्ण किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment