शिवपुरी-कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने शुक्रवार को पिछोर का भ्रमण किया। उन्होंने उप जेल पिछोर का निरीक्षण किया और जेल में बंदियो से चर्चा की एवं उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने खनियाधाना में उत्कृष्ट विद्यालय में नगर परिषद के निर्वाचन को दृष्टि गत रखते हुए बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कमरे उपयुक्त होए उनमें ही स्ट्रांग रूम बनाया जाए। किसी भी प्रकार की असुविधा नही होना चाहिए। इसके पश्चात मायापुर थाने का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उप जेल पिछोर में बंदियों के मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था भी की जाए। इस दौरान एडीएम आर एस बालोदियाए एसडीएम के आर चैकीकरए प्रभारी तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुरएखनियाधाना प्रभारी तहसीलदार दिनेश चैरसियाए सीईओ रामप्रसाद गोरसिया भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment