शिवपुरी- घर-घर सुख-समृद्धि प्रदाय करने वाली मांॅ जीण माता का मासिक मंगल पाठ का आयोजन आज रविवार 21 मार्च को शाम 4 बजे से नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर किया जा रहा है। सभी धर्म प्रेमी बंधु एवं भक्तजनों से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर जीण माता मंगल पाठ का आनंद ले एवं धर्म लाभ प्राप्त करें। सभी भक्तों मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आयोजक श्री जीण माता भक्त मंडल शिवपुरी के द्वारा श्रद्धालुओं की श्रद्धानुसार समय-समय पर मॉँ जीणमाता का मंगलपाठ घर-घर व अन्य स्थानों पर भी किया जाता है। इसी क्रम में यह आयोजन आज रविवार 21 मार्च को नीलकण्ठेश्वर महादेव मंदिर पर रखा गया है जिसमें समस्त धर्मवलंबियों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह मॉं जीणमाता भक्त मण्डल के द्वारा किया गया है।
शिवपुरी- घर-घर सुख-समृद्धि प्रदाय करने वाली मांॅ जीण माता का मासिक मंगल पाठ का आयोजन आज रविवार 21 मार्च को शाम 4 बजे से नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर किया जा रहा है। सभी धर्म प्रेमी बंधु एवं भक्तजनों से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर जीण माता मंगल पाठ का आनंद ले एवं धर्म लाभ प्राप्त करें। सभी भक्तों मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आयोजक श्री जीण माता भक्त मंडल शिवपुरी के द्वारा श्रद्धालुओं की श्रद्धानुसार समय-समय पर मॉँ जीणमाता का मंगलपाठ घर-घर व अन्य स्थानों पर भी किया जाता है। इसी क्रम में यह आयोजन आज रविवार 21 मार्च को नीलकण्ठेश्वर महादेव मंदिर पर रखा गया है जिसमें समस्त धर्मवलंबियों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह मॉं जीणमाता भक्त मण्डल के द्वारा किया गया है।
Jai shree jeen jayanti Durga maa charan Jai maa Jai Jai maa Jai Jai maa Jai ho
ReplyDelete