Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 20, 2021

कोविड वैक्सीन टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें. एसडीएम करैरा


एसडीएम न दर्जनभर उप स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

शिवपुरी-अनुविभागीय दंडाधिकारी करैरा अंकुर रवि गुप्ता ने अनुविभाग में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण स्वास्थ्य केंद्र सिरसोदए उप स्वास्थ्य केंद्र नारही, सिलानगर, हाजीनगर, अमोलपठा का निरीक्षण किया। वहां संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मैदानी अमलों से समन्वय बनाकर लक्ष्य की पूर्ति करें। भ्रमण के दौरान डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी श्रीमती शिवांगी अग्रवालए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रदीप शर्माए राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी सहित अन्य स्वास्थ्य एवं अन्य मैदानी कर्मचारी मौजूद थे।

एसडीएम ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर एक प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किया हैए जो प्रतिदिन मेडिकल ऑफिसर के संपर्क में रहकर निगरानी रखेंगे एवं केंद्र तक अपने मैदानी अमलों के सहयोग से 60 वर्ष से अधिक एवं 45 वर्ष से अधिक बीमार व्यक्तियों का टीकाकरण शत प्रतिशत करवाएं। इस हेतु स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिकल ऑफिसर एवं प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। 

उनमें उप स्वास्थ्य केंद्र सिलानगर में डॉण्धर्मेंद्र कुशवाहाए नारही में श्रीमती नौरीन खांए प्रभारी अधिकारी मनीषा चतुर्वेदीए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करैराए अमोलपठा में डॉण् सुनील जैन व अमोला में डॉण्शांति शरणए प्रभारी अधिकारी प्रियंका बुनकरए सिरसौद में डॉण्संत कुमार शर्माए हाजीनगर में डॉ नरोत्तम शर्माए प्रभारी अधिकारी बीण्एसण्जोनवारए स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में डॉ अरविंद अग्रवालए उप स्वास्थ्य केंद्र डामारोनकला में डॉ अंजू नरवरिया व प्रभारी अधिकारी आफाक हुसैन नियुक्त किए गए हैं।

यह अधिकारी उक्त कार्य के अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु सचिवए रोजगार सहायकए पटवारी आंगनवा?ी कार्यकर्ताए बीएलओ के सतत संपर्क में रहेंगे एवं लक्ष्य अनुसार कार्य संपादित कराएंगे। इसके अतिरिक्त एसडीएम ने सिरसोद स्थित वृद्ध आश्रम का भी निरीक्षण कियाए उन्हें भी शत प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। तत्पश्चात पंचायत भवन सिरसोद में मैदानी अमलों की एक बैठक बुलाकर आवश्यक निर्देश भी दिए। 

No comments:

Post a Comment