Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 1, 2021

शासन की सेवा के बाद अब घर-परिवार और समाज की होगी जिम्मेदारी : उमेश करारे


दो शिक्षकों के सेवानिवृत्त पर दी विदाई पार्टी, वक्ताओं ने रखे अपने विचार, नई जिम्मेदारियों को लेकर दी शुभकामनाऐं

शिवपुरी-शासन की सेवा और उसके बाद सेवानिवृत्त यह एक शासकीय प्रक्रिया है लेकिन इन वर्षों में शिक्षक के रूप में किए गए कार्यों को सदैव स्मरणीय ही रखा जाएगा, क्योंकि इन्हीं शिक्षकों के द्वारा भविष्य का निर्माण किया जाता है और बच्चों का भविष्य तैयार किया जाता है लेकिन अब जब शासन की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त का अवसर आया है तो यह पल और अधिक खुशी प्रदान करने वाला है क्योंकि अब शासन की जिम्मेदारी के बाद घर-परिवार, समाज की जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा ताकि आज समाज में अपनी पहचान बना सकें। उक्त विचार प्रकट किए संकुल प्राचार्य सेंवढ़ा उमेश करारे ने जो स्थानीय हाईस्कूल ग्राम ठर्रा में आयोजित शिक्षक छोटेराजा परमार व श्री शुक्ला के सेवानिवृत्त समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही सेवानिवृत्त पर सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस विदाई समारोह में भावभीनी विदाई देते हुए हमेशा समन्वय बनाए रखने का आह्वान भी किया। यहां हाई स्कूल ठर्रा में छोटेराजा परमार प्र.अ.माधवचोक शिवपुरी एव श्री शुक्ला के सेवानिर्वत होने पर यह विदाई पार्टी दी गयी जिसमे मुख्य रूप से मनोज निगम बी.ई.ओ.शिवपुरी, विनय बैहरे प्राचार्य मॉडल स्कूल, श्री रघुवंशी, जिला कोषालय श्री कुर्मी, जिला पेन्शन कायार्लय उमेश करारे प्राचार्य सेवड़ा, सन्तोष व्यास प्राचार्य ठर्रा, वर्मा जी सिरसोद, सजीव पुरोहित माडल ए.एस श्रीवास्तव प्र.अ.स्कूल, चतुर्भुज शर्मा, रामगोपाल वर्मा, दाताराम, हरिओम शर्मा, अमन वाजपेयी, भरत शर्मा, दवेन्द्र सेगर, कोशल शर्मा, पवन शर्मा, अशोक चोधरी, धम्मदीप, मुकेश श्रीवास्तव, हरिओम शर्मा, ओ.पी.शर्मा, अरविन्द गुप्ता एवं अन्य शिक्षकगणो की गरिमामयी उपस्तिथि रही।

No comments:

Post a Comment