Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 28, 2021

कमलागंज मामू पान वाली गली में हुआ भव्य होलिका दहन, कोरोना वैश्विक महामारी की जलाई होली


शिवपुरी-
एक ओर जहां कोरोना अपना असर दिखा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस कोरोना के प्रभाव को कम करने और इस वैश्विक महामारी को इस देश-दुनिया से समाप्त करने का आह्वान करते हुए कमलागंज स्थित मामू पान वाली गली में भव्य होलिका दहन किया गया जिसमें कोरोना वैश्विक महामारी के रूप में होलिका को जलाया गया। यहां के रहवासियों ने इस वैश्विक महामारी के दहन के साथ ही आमजन के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर ईश्वर से खुशहाली की प्रार्थना की। इस होलिका दहन को भव्यता प्रदान करने के लिए कमलागंज मामू पान वाली गली में निवास करने वाले पत्रकार मणिकांत शर्मा, जिला कांग्रेस के जिला महामंत्री राजेन्द्र गुर्जर, वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले,  एड.राजेन्द्र कुमार सिकरवार, पत्रकार संजय शर्मा आजाद, राजू पाराशर आदि सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment