घोसीपुरा में निकाला गया भव्य स्वागत जुलूस, विधायक प्रागीलाल जाटव हुए शामिल, बढ़ाया खिलाडिय़ों का हौंसलाशिवपुरी- यादव(ग्वाल)समाज घोसीपुरा करैरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में फायनल का मैच मंदसौर विरूद्ध सुपर शिवपुरी करैरा के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मंदसौर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 81 रन बनाकर 82 रनों का लक्ष्य सुपर शिवपुरी को दिया और जब सुपर शिवपुरी ने मैदान संभाला तो यह स्कोर 9 ओवरों में ही प्राप्त कर स्व.श्री रामस्वरूप ग्वाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का कप विजेता के रूप में प्राप्त किया तो वहीं उपविजेता की टीम मंदसौर रही।
यहां मैन ऑफ द मैच फायनल व सीरिज खिलाड़ी अर्जुन रियार, बेस्ट कीपर दीपक वानिये, बेस्ट बेट्समैन ओमी रियार, बेस्ट बॉलर विरल थम्मार, बेस्ट फील्डर महेश सफा को दिया गया। कार्य्रकम के समापन अवसर पर करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव मौजूद रहे जिन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया और सभी ग्वाल खिलाडिय़ों को आश्वस्त किया कि वह भविष्य में जब कभी भी अपनी टीम लेकर कहीं बाहर जाऐंगें तो अंचल करैरा का नाम रोशन करने को लेकर इस टीम के आने-जाने व अन्य व्यवस्थाओं का पूरा सहयोग स्वयं विधायक श्री जाटव की ओर से रहेगा। जिस पर आयोजन समिति द्वारा आभार भी व्यक्त किया गया। वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में उपविजेता पुरुस्कार के सहयोगियों ने कार्यक्रम में योगदान दिया जिन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इसमे सहयोगी बने ठकुरपुरा से भूपेंद्र दीवान को सहयोग और पदोन्नति पर प्रधान आरक्षक बनने पर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही में ऑफ द मैच का पुरस्कार सहयोग के रूप में देने पर राधे लाल रामसरकार रियार लुधावली, मैन ऑफ द सीरीज के सहयोगी धन्नालाल राजा कछवाये लुधावली, बेस्ट टीम, फिल्डर, खिलाड़ी, गेंदबाज, बैटिंग, गेंदबाज, कीपर के पुरुस्कार सहयोगी छोटेलाल मुकेश मोहनिया लुधावली सहित उपविजेता टीम को नगद 31 हजार रुपये की राशि मे सहयोग करने वाले नारायण विजय गुजेले(एसडीएम चंदेरी)घोसीपुरा, किशन लाल कैलाश-सूरज मोहनियां, बनवारी लाल मनोज मोहनियां, रामप्रसाद दिनेश-राजू मोहनियां, बालकिशन नीलेश मोहनियां, छोटेलाल मुकेश मोहनिया, गंगाराम शुभम मोहनियां, हरिराम सचिन मोहनियां, दिलीप मोहनियां लुधावली, हरीश पड़रिया घोसीपुरा, धनीराम कछवाये पहलवान ठकुरपुरा, कैलाश अहीर ठकुरपुरा, बृजेश रियार लुधावली, दुर्गा ग्वाल घोसीपुरा, पुरूषोत्तम कछवाये ठकुरपुरा, अनिल अहीर ठकुरपुरा, बल्ला पड़रिया लुधावली का सहयोग रहा। इन सभी को स्व.श्री रामस्वरूप ग्वाल स्मृति में हरिओम मार्बल एवं टाइल्स हॉउस,बीना/सागर के सौजन्य से महेंद्र ग्वाल बीना के द्वारा सहयोग स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ती पत्र आयोजक कमेटी को प्रदान किये गए।
ऐसे सभी दानदाताओ एवं सहयोगियों के आयोजक कमेटी यादव(ग्वाल)समाज, घोसीपुरा करैरा हार्दिक स्वागत और आभार व्यक्त करती है। सभी सहयोगी जनों का बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया इसी आशा के साथ कि आप सभी इसी तरह का सहयोग सदैव यूं ही बनाये रखे।
No comments:
Post a Comment