Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 23, 2021

रेडिऐण्ट ने स्वच्छता का संदेश देकर मनाया शहीद दिवस


विद्यार्थियों ने तात्याटोपे पार्क में बहाया पसीना

शिवपुरी-शहीद दिवस के अवसर पर रेडिएण्ट कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्थानीय तात्याटोपे पार्क परिसर में स्वच्छता के साथ शहीद दिवस मनाया गया। यहां इन छात्रों के द्वारा संदेश दिया गया कि स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह सहित कई सेनानियों ने देश की आजादी के लिये अपनी जान न्यौछावर कर दी तो हम क्यूं ना देश की स्वच्छता में अपना योगदान दे सकते। उक्त बात कहते हुए रेडिऐन्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के आधा सैकड़ा से अधिक विद्यार्थियों ने तात्याटोपे पार्क में पेड़-पौधों की गुडाई व साफ-सफाई करते हुए कही। 

शहीद दिवस के अवसर पर तात्याटोपे पार्क में पटेल पार्क समिति के संयोजक अशोकअग्रवाल के नेतृत्वमें व जिला कलेक्टर अक्षय सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल व शहर के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रेडिऐन्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी राजेश्वरी रोड स्थित नवीन रूप में विकसित हो रहे तात्याटोपे पार्क में पेड़-पौधे की साफ-सफाई की। रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा पार्क को पहचान देने के लिये एड लाइट का बोर्ड भी अपनी तरफ से पार्क में लगवाया।

No comments:

Post a Comment