शिवपुरी-रक्त की उपलब्धता को लेकर हमेशा तत्पर रहने वाला रक्तदाता इमरजेंसी ग्रुप आओ संकल्प करें, हम रक्तदान करें के तहत एक जरूरतमंद दुर्घटना में घायल युवती को रक्त उपलब्ध कराया और इसकी पहल की रक्तदाता देवेन्द्र कुमार रावत निवासी ग्राम बड़ी बामौर पोस्ट रायश्री तह शिवपुरी ने जिन्हें जानकारी लगते ही अपने 0 पॉजीटिव ग्रुप रक्त को जरूरतमंद युवती विनिता कुशवाह निवासी ग्राम चक्क बिजरावन को थी जो दुर्घटना में घायल होकर शहर के एमएम हॉस्पिटल में अपना उपचार करा रही थी।
इस दौरान परिजन रक्त की अनुपलब्धता के कारण इधर-उधर भटक रहे थे तभी जानकारी लगते पर इमरजेंसी के रूप में संचालित रक्तदाता ग्रुप आओ संकल्प करें, हम रक्तदान करें के तहत देवेन्द्र रावत तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचे और अपने रक्त को दान करते हुए मासूम 09 वर्षीय बालिका विनिता कुशवाह को रक्त उपलब्ध कराया। इस दौरान रक्तदाता देवेन्द्र कुमार रावत के द्वारा किए गए रक्तदान के प्रति रक्तकोष का कार्य करने वाली टीम ने इस कार्य को सराहा और देवेन्द्र के साथ अन्य लोगों को भी इसी तरह सेवा कार्य में आगे आने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment