कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम समाज सेवी संगठन बने हिस्साशिवपुरी। 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर पटेल पार्क विकास समिति द्वारा निर्माणाधीन तात्या टोपे पार्क पर साफ सफाई एवं पौधों की गुड़ाई का कार्य कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे से 9 बजे तक रखा गया इस कार्यक्रम में लायंस क्लब साउथ जेसीआई डायनेमिक रेडिएंट कॉलेज के छात्र-छात्रा एवं पटेल पार्क विकास समिति के तमाम पर्यावरण मित्र भागीदार बने।
कार्यक्रम में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने भी अपनी भागीदारी की और काफी देर तक पार्क में रहकर श्रमदान किया कार्यक्रम 23 मार्च शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के मकसद से रखा गया था श्रमदान उपरांत तात्या टोपे की शहीद स्थल पर 2 मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम में पटेल पार्क विकास समिति के संरक्षक अशोक अग्रवाल, लायंस क्लब साउथ के अध्यक्ष राकेश जैन, सौरभ जैन, जेसीआई डायनैमिक की अध्यक्ष शशि शर्मा, रूपेष श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, शैलेश भटनागर सहित बड़ी संख्या में शिवपुरी वासी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment