शिवपुरी-रक्तदाता के रूप में कार्य करने वाली सेवाभावी संस्था जय माई मानव सेवा समिति की प्रेरणाम से प्रेरित होकर सदस्य संजय सेन ने शुक्रवार को पहली बार जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपना ब्लड 0 पॉजीटिव ब्लड डोनेट किया जो कि थैलेसिमिया से पीडि़त बच्चे को ब्लड की आवश्यकता थी जिस पर उसको 3 दिन से ब्लड नही मिल रहा था, ब्लड बैंक में ओर आज भी ब्लड बैंक में 0पॉजीटिव ब्लड नही था
तभी जब यह जानकारी रक्त प्रदाय के रूप में कार्य करने वाली सेवाभावी संस्था जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के ग्रुप को लगी और इसका संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित वाट्सएप ग्रुप पर आया कि शुभम कुशवाहा नाम का बच्चा है 5 साल का इसको ब्लड की जरूरत है और जो थैलेसीमिया बीमारी से पीडि़त है तब ऐसे में उस बच्चे को ब्लड देने जय माई मानव सेवा समिति के सदस्य संजय सेन ने ब्लड डोनेट किया और जरूरतमंद बालक को रक्तदान कर महादान करने का यह सराहनीय कार्य किया गया। जिस पर सभी ग्रुप के साथियों ने संजय सेन को बधाईयां दी।
No comments:
Post a Comment