Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 19, 2021

सामाजिक संगठन और फिजूलखर्ची को रोकने की ग्वाल समाज की अनूठी पहल



60 और 61 हजार रूपये की राशि लेकर प्रदाय सामग्री के साथ दहेजरूपी दानव का होगा अंत

शिवपुरी- सामाजिक संगठन और महंगाई के इस युग में फिजूजखर्ची को रोकने के लिए ग्वाल समाज आरोन, बीनागंज, बजरंगगढ़, घोसीपुरा, कर्नेलगंज व कैंट संयुक्त छावनी जिला गुना के द्वारा आगामी 14-15 मई को अनूठी पहल की जा रही है जिसे लेकर आयोजक ग्वाल समाज आरोन के तत्वाधान में आगामी वह आदर्श सामूहिक विवाह साम्मेलन जिसमें दहेज रूपी दानव का अंत किया जाए इसे लेकर सामाज के वर-वधु से क्रमश: 60 और 61 हजार रूपये की राशि लेकर उसे दहेज के रूप में ना मानते हुए उपहार के रूप में देकर बाईक, एलईडी टीव्ही, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, सिंगल बैड, सोफा, अलमारी, कूलर, चांदी की पायलें, बिछिया, बर्तन, हाथघड़ी, मंगलसूत्र सोने का, डे्रसिंग, लोंग सोने की आदि सहित अन्य उपहार के रूप में प्रदाय सामग्री पंजीकृत विवाहित जोड़ों को प्रदाय की जाएगी।

उपरोक्त राशि लेकर उससे कहीं अधिक की सामग्री विवाह के रूप में दान कर निश्चित रूप से दहेज रूपी दानव का ग्वाल समाज में अंत होगा, ऐसा विश्वास आयोजक ग्वाल समाज जिला गुना के द्वारा व्यक्त किया गया है। यहां बता दें कि पंजीयन का कार्य शुरू प्रचार-प्रसार के साथ शुरू कर दिया गया है और 30 अप्रैल 2021 तक पंजीकृत जोड़ों को ही इस विवाह सम्मेलन में शामिल किया जाएगा। इसलिए समस्त छावनियों से ग्वाल समाज जिला गुना के द्वारा आग्रह किया गया है कि वह इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए अतिशीघ्र पंजीयन कराऐं। उक्त जानकारी ग्वाल समाज के राजू ग्वाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

ग्वाल समाज जुटा प्रचार-प्रसार में और दिया समाजजनों को आमंत्रण
दहेजरूपी दानव के अंत को समाप्त करने के लिए ग्वाल समाज जिला गुना की छावनी आरोन, बीनागंज, बजरंगगढ़, घोसीपुरा, कर्नेलगंज व कैंट छावनी के ग्वाल समाज बन्धुजन शामिल होकर समस्त ग्वाल समाज की छावनी में आगामी 14-15 मई को होने वाले आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर प्रचार-प्रसार में जुटा हुआ है। इसे लेकर प्रचार प्रसार में शामिल हुए आयोजक समिति के अध्यक्ष पन्ना लाल रियार, बलराम रियार, महेश रियार, श्रीराम रियार, ओम रियार, रघुवीर रियार, रामसेवक मोरिया, महेश कछवाए, दयाराम रायठौर आदि सहित अन्य समाजजन प्रचार प्रसार को लेकर गुना छावनी के साथ-साथ शिवपुरी जिले के बदरवास, लुधावली, घोसीपुरा, ठकुरपुरा, करैरा, नरवर, झांसी की हंसारी, तालपुरा, बबेड़ी सहित सागर जिले की समस्त छावनियों में भी ग्वाल समाजजन पहुंचे और यहां समस्त समाजजनों को आमंत्रित करते हुए सम्मेलन में विवाह योग्य युवक-युवतियों के पंजीयन कराने का आग्रह किया ताकि समय रहते पंजीयन का कार्य पूर्ण हो और अन्य व्यवस्थाऐं जुटाई जा सके। इसके साथ ही समस्त छावनियों में प्रचार-प्रसार के साथ-साथ 14-15 मई को होने वाले आरोन में भव्य आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में समस्त परिवार और समाज सहित शामिल होने का आमंत्रण भी दिया गया है।

सम्मेलन को सफल बनाने हुए समिति का गठन
आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए समितियों का भी गठन किया गया है जिसमें सम्मेलन अध्यक्ष पन्ना लाल रियार, समाज अध्यक्ष घोसीपुरा निवासी प्रमोद घोसी पार्षद, संरक्षक हरिराम, प्रेमनारायण, कालूराम, देवीलाल व अन्य उपाध्यक्ष श्रीराम रियार आरोन, बीनागंज से दयाराम रायठौर, कैंट से रामसेवक मोरिया, बांसखेड़ी घोसीपुरा से बाबूलाल गुजेले, कर्नेलगंज से रतनलाल चंदेल, बजरंगगढ़ से महेश मोरिया, कोषाध्यक्ष में आरोन से ओमप्रकाश रियार, कैंट से चन्द्रभान सिंह, घोसीपुरा से धर्मा सतोगिया, कर्नेलगंज से गणेश पडऱया, बजरंगगढ़ से घनश्याम स्वामी, बीनागंज से रमेश पडऱया, सचिव के रूप में आरोन से ऊंकाररियार, कैंट से सर्जन मोरिया, घोसीपुरा से भगवान सिंह मोरिया, कर्नेलगंज से सुखलाल हिन्नवार, बजरंगगढ़ से मुन्ना सुरा, बीनागंज से हरि पडऱया, सह सचिव के पद पर आरोन से हरि रियार,  कैंट से राजू मोरिया, घोसीपुरा से बबलू चंदेल, कर्नेलगंज से भैयालाल गुजेले, बजरंगगढ़ से अशोक मोरिया, बीनागंज से बलराम हिन्नवार  बनाए गए है जबकि सदस्यों के रूप में आरोन से हीरा राायठौर, कैंट से रवि मोरिया, घोसीपुरा से राजा हांस, कर्नेलगंज से नारायण कछवाए व बजरंगगढ़ से देवेन्द्र हिन्नवार को शामिल किया गया है। इसके अलावा भोजन, आवास, जल, बारात चल समारोह, अतिथि चल समारोह व मंच व्यवस्था एवं अतिथि सत्कार व्यवस्था, सामग्री वितरण व्यवस्था की जिम्मेदारी को लेकर भी विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

No comments:

Post a Comment