Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 13, 2021

जम्मु एण्ड कश्मीर ने उत्तराखण्ड को तथा म.प्र.राज्य अकादमी ने पंजाब को हराया


द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल बी के लीग मैच में

शिवपुरी-खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में दिनांक 09.03.2021 से 17.03.2021 तक अक्षय कुमार सिंह कलेक्टर एवं राजेश सिंह चंदेल,पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन एवं खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी द्वारा खेलों को बढ़ावा व युवा खिलाडिय़ों को अच्छे अवसर प्रदान करने के उद्देष्य से द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

आज प्रात: 9.00 बजे द्वितीय ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल बी के लीग मैच प्रारंभ हुए जिसमें जम्मु एण्ड कष्मीर तथा उत्तराख के बीच खेला गया। हम छुएंगे आसान के सारग्रमित गीत के साथ टीमों ने मैदान में प्रवेष किया। दोनों टीमों ने राष्ट्रगान के पष्चात मैच प्रारंभ किया गया। जम्मु एण्ड कष्मीर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उत्तराखण्ड ने निर्धारित 20 ओवर में 125 रन बनाये, जिसमें सर्वाधिक रन अभिनव शर्मा ने 27 बॉल पर 34 रन आर्यन चौधरी ने 26 बॉल पर 25 रन, प्रत्याषु पाण्डे ने 10 बॉल पर 14 रन तथा, प्रषांत भट्ट ने 12 बॉल पर 13 रन बनायें। 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मु एण्ड कष्मीर की टीम ने 19.02 ओवर में 129 रन बनाकर मैच 06 विकेट से जीत दर्ज की। उत्तराखण्ड की ओर से सलील राय, अभिनव शर्मा तथा प्रत्युष पाण्डेय ने 1-1 विकेट लिये। जम्मु एण्ड कष्मीर की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने पर हाफीज उल्ला को 10 रन देकर 03 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। 

आज का दूसरा मैच पंजाब एवं म.प्र. राज्य अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन बनाये। जिसमें प्रांजुल पुरी ने 19 बॉल पर 31 रन, अतुल कुषवाह ने 34 बॉल पर 32 रन वंदित जोषी ने 23 बॉल पर 21 रनों का योगदान दिया। पंजाब की ओर से अनुराग वत्स ने 10 रन देकर 2 विकेट, पारस जैद ने 32 रन देकर 2 विकेट तथा विष्व तथा दीपक ने 1-1 विकेट लिये। 136 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब इलेवन की शुरूआत अच्छी नही रही उसके एक-के बाद एक विकेट गिरते चले गये, और पूरी टीम 80 रन पर ऑल आउट हो गई।   

म.प्र. राज्य अकादमी की ओर से मयूर पाटिल ने 11 बॉल पर 3 विकेट, अतुल कुषवाह ने 2 ओवर पर 2 रन देकर 2 विकेट लिये, प्रांजुल पुरी तथा प्रंकेष राय ने 1-1 विकेट लिये। मुख्य अतिथि वन मण्डलाधिकारी लवीत भारती के द्वारा अतुल कुशवाह को 32 रन बनाने और 2 विकेट लेने पर मेन ऑफ द मैच का पुरूस्कार देकर पुरूस्कृत किया गया। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता लीग मैच के आधार पर खेली जा रही है। 

14 मार्च 2021 को पुल बी के लीग मैच का पहला मैच प्रात: 9.00 बजे से जम्मु एण्ड कष्मीर टध्ै म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी के बीच तथा दूसरा मैच दोपहर 1.00 बजे से पंजाब इलेवन टध्ै उतराखण्ड के मध्य खेला जायेगा। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जिले के समस्त खेल प्रेमियों से अपील की है कि मैच का आनंद लेने हेतु श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर पर प्रात: 9.00 से 5.00 बजे तक पधारने का कष्ट करें, प्रतिदिन  20-20 के 02 मैच खेले जायेंगे।  

No comments:

Post a Comment