Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 19, 2021

नियमों की अव्हेलना कर रहे पेट्रोल पंप संचालक


मुनाफे के चलते दे रहे कोरोना को आमंत्रण, पेट्रोल पंपों पर बिना मास्क के दिया जा रहा पेट्रोल

शिवपुरी- एक ओर जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संपूर्ण प्रदेश भर में प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क की अनिवार्यता कर दी है तो दूसरी ओर जिला प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील कर मास्क लगाने को लेकर अभियान चलाते हुए प्रेरित भी किया जा रहा है लेकिन दूसरी ओर के बीचों बीच माधवचौक स्थित टोडरमल सिफारिशमल पेट्रोल पंप संचालक की हठधर्मिता सामने आई है जहां पंप कर्मचारी स्वयं तो मास्क पहन रहे है लेकिन वह पेट्रोल भरते समय उपभोक्ताओं से मास्क की आवश्यकता को लेकर उन्हें बिना मास्क होने पर भी खाली नहीं लौटा रहे बल्कि बिना मास्क के होने के बाबजूद भी पेट्रोल पंप संचालक के निर्देश पर कर्मचारी हरेक व्यक्ति को बिना मास्क होने के बाबजूद भी पेट्रोल प्रदाय कर रहे है। 

ऐसे में एक ओर जहां शासन के नियम निर्देशों की अव्हेलना हो रही है तो वहीं दूसरी ओर पेट्रोल पंप पर भी सरेआम पंप संचालक द्वारा लापरवाही बरतते हुए कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी को खुलेआम आमंत्रण दिया जा रहा है। यहां बताना होगा कि एक ओर जहां कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य किया है इसके बावजूद लोग बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे हैं साथ ही रोजमर्रा की जरूरत जहां सैकड़ों लोग प्रतिदिन अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाने के लिए आते है तो ऐसे पेट्रोल पंप में कुछ ने तो मास्क की अनिवार्यता शुरू कर दी लेकिन शहर के बीचों बीच माधवचौक चौराहे पर ही टोडरमल सिफारिशमल पेट्रोल पंप संचालक द्वारा सरेआम कोरोना की गाईड लाईन का पालन नहीं किया जा रहा है। 

यहां जिला कलेक्टर अक्ष्य कुमार सिंह ने हरेक व्यक्ति को मास्क पहनने के निर्देश दिए है और खासतौर से पेट्रोल पंप पर तो लोगों का आना-जाना बना ही रहता है ऐसे में पंप कर्मचारी मास्क लगा रहे है और लेकिन वह आने वाले उपभोक्ताओं को मास्क के लिए प्रेरित नहीं कर रहे है बल्कि बिना मास्क के होने के बाबजूद भी पंप कर्मचारी पेट्रोल का विक्रय जरूर धड़ल्ले से कर रहे है। पेट्रोल पंपों पर भी पेट्रोल संचालक बिना मास्क के लोगों को पेट्रोल दे रहे हैं जबकि सरकार का आदेश है कि बिना मास्क के पेट्रोल ना दिया जाए, यदि पेट्रोल संचालक बिना  मास्क के पेट्रोल देना बंद कर दे तो पेट्रोल डलवाने वाले ग्राहक घर से मास्क लगाकर आएंगे, क्योंकि उनको गाड़ी में पेट्रोल बिना मास्क के नहीं मिलेगा, इससे लोगों को मैसेज जाएगा और लोग मास्क लगाने को अनिवार्य समझेंगे। बाबजूद इसके पंप संचालक कोरोना नियमों को ठेंगा दिखाने का कार्य कर रहे है।

No comments:

Post a Comment