Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 1, 2021

जेसीआई किरण द्वारा धीमी गति साईकिल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में नीलेश ने मारी बाजी तो सीनियर वर्ग में आकाश धाकड़ रहे विजेता

शिवपुरी-जेसीआई शिवपुरी किरण द्वारा रविवार को धीमी गति साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन पोलो ग्राउंड पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महेंद्र तोमर स्कूल शिक्षा विभाग जिला खेल अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में यादवेंद्र सिंह चौधरी वरिष्ठ खेल शिक्षक एवं सपोर्ट टीम टीचर ने इस प्रतियोगिता का निरीक्षण किया जिसमें स्पोर्ट टीचर जितेंद्र यादव युवा खेल एवं शारीरिक शिक्षा संघ प्रदेश अध्यक्ष उपाध्यक्ष संस्कार मिश्रा एवं संदीप रजत रजत शिवनाथ वैश्य अजय राजपूत शारीरिक शिक्षक प्रदीप रावत स्पोट्र्स टीचर टीम के सहयोग से इस प्रतियोगिता को कराया गया।

 इसमें जेसीआई किरण संस्था के सदस्य उपाध्यक्ष अंकित सक्सेना, निशांत बंसल, संजय त्रिवेदी एवं जेसीआरटी पर्सन तृप्ति गोयल एवं डायरेक्टर अभिषेक अदिति विजयवर्गीय, निश्चल राखी गुप्ता, तरुण गर्ग, अशोक कसेरा, रोहित अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रविंद्र नामदेव और इंदु जैन डायरेक्टर के रूप में उपस्थित रहे एवं सदस्य कुलदीप शर्मा, शांतनु सिंह हेमंत यादव, कौशलेंद्र रावत, राम बिहारी गुप्ता, राहुल यादव, उमेश गर्ग, अंकुर सहगल, ललित वर्मा, मनोज गर्ग, राहुल शाक्य आदि सभी उपस्थित रहे।

दो कैटेगरी में आयेाजित हुई प्रतियोगता

जेसीआई किरण संस्था द्वारा यह प्रतियोगिता 2 कैटेगरी में बांटा गई थी जिसमें जूनियर कैटेगरी और सीनियर केटेगरी जूनियर कैटेगरी में फस्र्ट नीलेश यादव, सेकंड ध्रुव गुप्ता और तृतीय स्थान पर राघवेंद शर्मा रहे। सेकंड कैटेगरी में फस्र्ट आकाश धाकड़ एवं सेकंड सुखबीर ओझा रहे फस्र्ट विनर को दोनों कैटेगरी में अलग-अलग नई स्टाइलिश साईकिल भेंट की गई। साथ ही मेडल और ट्रॉफीज भी दी गई। सेकंड विजेता को गिफ्ट जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष इंदु जैन के द्वारा दी गई। दोनों कैटेगरी में सेकंड और थर्ड को गिफ्ट के साथ ट्रॉफी और मेडल दिए गए। डायरेक्टर अभिषेक एवं अदिति विजयवर्गीय के द्वारा दोनों कैटेगरी में थर्ड प्राइस दिया गया।

साथ ही पिछले वर्ष जितने भी लॉकडाउन में ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई थी उसके पुरस्कार साइकल टूर्नामेंट में ही संस्था अध्यक्ष यशवंत गुप्ता के द्वारा भेंट किए गए और इसके साथ ही चीफ गेस्ट का स्वागत एवं स्पोट्र्स टीम का और सभी स्पोट्र्स टीचर का फूल मालाओं के साथ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अंत में लकी ड्रॉ निकाला गया जिसमें दो प्राइजेस निकाली गई थी यह प्राइस भी अध्यक्ष यशवंत गुप्ता की तरफ  से दी गई थी। इस प्रतियोगिता में 275 पार्टिसिपेंट ने भाग लिया। ज्यादा एंट्री होने की वजह से हर राउंड में 20 बच्चों को साईकिल चलवाई गई इसमें दो राउंड ही रखे गए। यह प्रोग्राम सुबह 7 बजे से लेकर दिन के 1 बजे तक चला जिसमें बच्चों ने बहुत ही इंटरेस्ट के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रोग्राम की रौनक बढ़ाई।

No comments:

Post a Comment