शिवपुरी-जैन मिलन/महिला जैन मिलन शिवपुरी संस्था ने राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और शाखा सदस्यों की उपस्थित में अतिवीर भानु प्रकाश जैन (क्षेत्रीय उपमंत्री)के फार्म हाउस पर पूर्व अध्यक्ष वीर रविन्द्र जैन/ मंजू जैन और सचिव अरविंद जैन/प्रभा जैन की और से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सादा समारोह के रूप में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया एवं पूर्व में ऑनलाइन नृत्य, भजन के लिए आयोजित प्रतियोगितयो के पुरस्कार भी यहां आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदान किए गए इसके उपरांत निर्विरोध नवीन कार्यकरणी में वीर नरेंद्र जैन/वीरां रजनी जैन अध्यक्ष व सचिव वीर के.पी.जैन/वीरां रुक्मणी जैन के पदो की घोषणा चुनाव अधिकारी संजीव बाँझल ने की।इसके बाद सभी वीर/वीरांगना ने कोरोना गाइड लाइन का पालन कर एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली का पर्व होली मिलन समारोह के रूप में मनाया।
शिवपुरी-जैन मिलन/महिला जैन मिलन शिवपुरी संस्था ने राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और शाखा सदस्यों की उपस्थित में अतिवीर भानु प्रकाश जैन (क्षेत्रीय उपमंत्री)के फार्म हाउस पर पूर्व अध्यक्ष वीर रविन्द्र जैन/ मंजू जैन और सचिव अरविंद जैन/प्रभा जैन की और से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सादा समारोह के रूप में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया एवं पूर्व में ऑनलाइन नृत्य, भजन के लिए आयोजित प्रतियोगितयो के पुरस्कार भी यहां आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदान किए गए इसके उपरांत निर्विरोध नवीन कार्यकरणी में वीर नरेंद्र जैन/वीरां रजनी जैन अध्यक्ष व सचिव वीर के.पी.जैन/वीरां रुक्मणी जैन के पदो की घोषणा चुनाव अधिकारी संजीव बाँझल ने की।इसके बाद सभी वीर/वीरांगना ने कोरोना गाइड लाइन का पालन कर एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए होली का पर्व होली मिलन समारोह के रूप में मनाया।
No comments:
Post a Comment