शिवपुरी- एक ओर जहां रक्तदान कर लोगों को नया जीवनदान की बात हो तो वहीं दूसरी ओर गर्मियों के दिनों में बेजुबान पक्षियेंा की सेवा करने की ललक, इसे पूरा किया है सेवाभावी संस्था जय माई मानव सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने जिन्होंने एक अनूठी पहल इन दिनों शुरू की है जिसे नाम दिया है पक्षी बचाओ-जीवन बचाओ जिसके चलते शहर के वह स्थान जहां पक्षियों का डेरा पेड़ों व अन्य स्थानों पर लगता है उन स्थानों पर पानी और दाना युक्त सकोरे स्थापित किए जाए। इसे लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर यह सेवा कार्य शुरू कर सकोरे रख भी दिए है। इसी क्रम में अब होली दोज के दिन पोलोग्राउंड में और अस्पताल चौराहा पार्क पर भी Óजय माई मानव सेवा समितिÓ के सदस्यों द्वारा इस नई पहल की निरंतरता को जारी रखते हुए पक्षियों को दाना पानी के लिये सकोरा लगाए गये। Óजय माई मानव सेवा समितिÓ के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिन्होंने सहयोग किया उन सहयोगी सदस्यों में अमित गोयल, रमन अग्रवाल, त्रिवेंद्र नाथ व्यास, जितेंद्र मित्तल, मयंक महाजन, गौरव गोयल, पलाश बबेजा, दीपेश पारीक, सौरभ गोयल, प्रवीण राठौर, आदविक मित्तल आदि शामिल रहे।
शिवपुरी- एक ओर जहां रक्तदान कर लोगों को नया जीवनदान की बात हो तो वहीं दूसरी ओर गर्मियों के दिनों में बेजुबान पक्षियेंा की सेवा करने की ललक, इसे पूरा किया है सेवाभावी संस्था जय माई मानव सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने जिन्होंने एक अनूठी पहल इन दिनों शुरू की है जिसे नाम दिया है पक्षी बचाओ-जीवन बचाओ जिसके चलते शहर के वह स्थान जहां पक्षियों का डेरा पेड़ों व अन्य स्थानों पर लगता है उन स्थानों पर पानी और दाना युक्त सकोरे स्थापित किए जाए। इसे लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर यह सेवा कार्य शुरू कर सकोरे रख भी दिए है। इसी क्रम में अब होली दोज के दिन पोलोग्राउंड में और अस्पताल चौराहा पार्क पर भी Óजय माई मानव सेवा समितिÓ के सदस्यों द्वारा इस नई पहल की निरंतरता को जारी रखते हुए पक्षियों को दाना पानी के लिये सकोरा लगाए गये। Óजय माई मानव सेवा समितिÓ के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिन्होंने सहयोग किया उन सहयोगी सदस्यों में अमित गोयल, रमन अग्रवाल, त्रिवेंद्र नाथ व्यास, जितेंद्र मित्तल, मयंक महाजन, गौरव गोयल, पलाश बबेजा, दीपेश पारीक, सौरभ गोयल, प्रवीण राठौर, आदविक मित्तल आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment