Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 30, 2021

पार्षद पति के नशेड़ी भाई ने युवक का दाँतो से काटा होठए पुलिस में कई शिकायत


शिवपुरी
। देहात थाना क्षेत्र में कल होली के दिन अजीबो.गरीब मामला सामने आया जहाँ पर एक युवक ने प?ोस में रहने वाले युवक को गुलाल लगाने के चलते झगडे पर उतारू हो गया उसके होंठ को अपने दाँतो से काट कर अलग कर दिया और दर्द से कहराते हुए युवक पुलिस देहात में शिकायत करने पहुँचा।

जानकारी के अनुसार गनेशगली वार्ड क्रमांक 20 निवासी सतीश रजक पुत्र राजू रजक  अपने घर से दोपहर 3रू00बजे नहा धोकर बाहर निकला तो उसे नशे में धुत  महेंद्र परिहार पुत्र गोविंद परिहार निवासी गणेशगली ने रास्ते मे मिल गया जिसने रोककर गुलाल लगाने की बात कही  जब सतीश ने गुलाल लगाने से मना किया और कहा कि सुबह तुमने गुलाल लगा तो लिया था लेकिन शराब के नशे में धुत महेंद्र गुलाल लगाने के लिए ?िद करने लगा और पक?कर जबरजस्ती उसको गुलाल लगाने लगा तभी सतीश ने चुटनेबक प्रयास किया तो नशे में धुत नशे?ी महेंद्र ने गुस्से में आकर सतीश का होठ अपने दाँतो से काट कर अलग कर दिया ।जिससे सतीश मौके पर ही लुहलुहान हो गया । मौके पर मौजूद लोगों ने ब?ी मुश्किल से महेंद्र से सतीश को छु?ाया ।बताया गया कि उक्त युवक  पूर्व पार्षद पति गजेंद्र गब्बर परिहार का भाई है जो आयेदिन लोगो को धमकाने डराने का काम भी करता है पूर्व में भी इसके परिवार के एक युवक पर बालात्कार का मामला कुछ समय पूर्व दर्ज किया गया था

No comments:

Post a Comment