Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 27, 2021

नकिता कुशवाह ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता कांस्य पदक


शिवपुरी।
दसवीं सीनियर राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय कुराश महासंघ के तत्वाधान में मध्य प्रदेश ऐमेच्योर कुराश एशोसिएशन के द्वारा 22 से 24 मार्च तक पचमढ़ी में किया गया। जिसमें शिवपुरी जिले से निकिता कुशवाह ने अपने बजन वर्ग 48 किग्रा में मध्य प्रदेश की टीम में शामिल होकर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधत्व करते हुए दसवीं सीनियर राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में अपने खेल का शानदार जोहर दिखाते हुए मध्य प्रदेश को कांस्य पदक दिलवाया। प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुये बताया कि निकिता कुशवाह का इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन विगत दिवस पूर्व हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने 48 किण्ग्राण् वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर हुआ थाए और निकिता कुशवाह लगातार पिछले कई वर्षो से श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में अपने खेल की बारीकियां प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में निखार रही है। निकिता की इस उपलब्धि पर सभी वरिष्ठ और साथी खिलाडिय़ोंं ने अपने उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।

No comments:

Post a Comment