Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 27, 2021

आईटीबीपी करैरा के तत्वाधान में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत हुई प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता


शिवपुरी-
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आरटीसी करैरा में शनिवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत विभिन्न भाषाओं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में देश में बोली जाने वाली तमिल, मराठी, डोगरी एवं आसामी भाषा के प्रश्न शामिल किए गए थे। इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से बल में शामिल विभिन्न राज्यों के जवानों को एक दूसरे की भाषा को समझने में काफी सहायता मिलती है। 

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सुरिंदर खत्री उपमहानिरीक्षक आरटीसी करैरा ने बताया कि इससे हमारे जवानों के बीच आपसी प्रेम-भाव को बढ़ावा मिलेगा, हम तैनाती के दौरान विभिन्न राज्यों में अपनी सेवा प्रदान करते हैं, कई बार हम सुदूर इलाके की तैनाती के दौरान वहां की भाषाओं के दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले छोटे-छोटे वाक्य को भी नहीं समझ पाते, जिस कारण हमें काफी समस्या होती है। इस प्रकार के आयोजन से हम दूसरे राज्यों में प्रयोग होने वाली भाषाओं के साधारण वाक्यों को समझ तथा बोल पाने में समर्थ होते हैं जिससे हमें काफी सहायता मिलती है। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम है। इस दौरान प्रतियोगिता में संस्थान के हिमवीरों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment