Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 9, 2021


जरूरतमंद को हाथ ठेला भेंट कर आत्मनिर्भर भारत में दिया योगदान

शिवपुरी-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश आत्मनिर्भर भारत को सार्थक करने का कार्य समाजसेवी संस्था कल्चुरी महिला शक्ति मण्डल के द्वारा किया गया जिसमें कल्चुरी महिला शक्ति महिला मण्डल के द्वारा एक अबला महिला को सबला बनाने का कार्य करते हुए उसे अपनी ओर से एक हाथ ठेंला ही ना केवल भेंट किया बल्कि उसे रोजगार हेतु हाथ ठेले में सब्जियां भी विक्रय के लिए उपलब्ध कराई ताकि यह महिला अपने पैरों पर खड़ी होकर अपने घर-परिवार का भरण पोषण कर सके।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कल्चुरी महिला शक्ति मण्डल की राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती सीमा शिवहरे ने बताया कि हमारी द्वारा एक ऐसी बहन का दु:ख साझा किया गया जो बहुत ही निर्धन और दु:खी रहती थी उसके पास कोई रोजगार नहीं था, उस महिला का पति महिला के ऊपर  4 बच्चों की जिम्मेदारी छोड़कर इस दुनिया से चला गया, उसके बच्चों का भरण पोषण की बहुत बड़ी समस्या उसके सामने थी। जब यह जानकारी कलचुरी शक्ति महिला मंडल की बहनों के पास पहुंची तो संस्था के द्वारा आगे हाथ बढ़ाते हुए मदद करके उस महिला को संस्था की ओर से नि:शुल्क सब्जी का ठेला उपलब्ध कराय और उसमें विक्रय के लिए सब्जियां भी दिलवाते हुए महिला को अबला से सबला बनाने को लेकर रोजगार की व्यवस्था की गई, साथ ही महिला के घर का राशन व अन्य जरूरी सामग्री भी संस्था की ओर से प्रदाय की गई जिसमें घर का सामान कपड़े और अन्य जरूरत की चीजों की व्यवस्था की गई।

इस कल्चुरी महिला शक्ति मण्डल की मौजूद महिलाओं ने विश्वास दिलाया कि वह भविष्य में भी इसी तरह की जरूरतमंद महिलाओं के लिए आगे आकर कार्य करेंगी। इन बहनों द्वारा मदद करने पर कल्चुरी महिला शक्ति मण्डल की राष्ट्रीय संगठन मंत्री सीमा शिवहरे, श्रीमती साधना शिवहरे, श्रीमती हेमलता चौकसे, श्रीमती वंदना शिवहरे, श्रीमती अनीता शिवहरे, श्रीमती रामकली शिवहरे, श्रीमती रेणु शिवहरे, श्रीमती रश्मि शिवहरे, श्रीमती सरिता शिवहरे व श्रीमती उर्मिला शिवहरे आदि शामिल रहीं।

No comments:

Post a Comment